बस और कार की भिडंत, 3 की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे कार सवार

Accident

कार-पंजाब रोडवेज बस की टक्कर, 6 पीजीआई रेफर

जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र के किलाजफरगढ़ गांव के पास एक कार व पंजाब रोडवेज बस की टक्कर हो गई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को रोहतक पीजीआई रैफर किया गया। वहीं ईलाज के दौरान रामा कालोनी निवासी संजय और बोहर निवासी 15 वर्षीय लड़की वर्षा ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार दो परिवारों के 7 सदस्य कैथल जिले के कुराड़ गांव से शादी समारोह से लौटकर रोहतक की ओर जा रहे थे जब कार किलाजफरगढ़ के पास पहुंची तो सामने से आ रही पंजाब रोड़वेज बस ने कार को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार बाकी बचे 6 लोगों को रोहतक पीजीआई ले जाया गया। पंजाब रोडवेज बस दिल्ली से पंजाब के जगराऊ जा रही थी। घटना को अंजाम देकर रोडवेज बस चालक ओर परिचालक मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया और गंभीर रूप से घायल घायलों को रोहतक पीजीआई ले जाया गया। वहीं एक अन्य घायल को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां पर उसे प्राथमिक उपचार देकर रोहतक पीजीआई रेफर कि या गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार कुराड़ गांव में संजय के परिवार में लड़की की शादी थी। शादी समारोह से बोहर और रोहतक की रामा कालोनी से दो परिवारों के 7 सदस्य कार में सवार होकर लौट रहे थे। जिसमें से बोहर गांव निवासी 32 वर्षीय संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोहतक निवासी संजय उसकी पत्नी संतोष पुत्र जतिन और देव,बोहर गांव निवासी वर्षा और रामकली को रोहतक पीजीआई रैफर किया गया।

जुलाना में पौली और किलाजफरगढ़ के पास एनएच 352 के फोरलेन का काम चल रहा है। सड़क को निर्माण के चलते वनवे किया गया है। जिसके चलते सड़क की एक ओर दोनों और के वाहन चलते हैं। एक तरफ की सड़क नई बनने से वाहन चालक अपने वाहनों को बड़ी तेजी से चलाते हैं जिससे हादसे होने के खतरे लगातार बढ़ रहे हैं। पौली गांव के पास स्थित भिवानी ब्रांच नहर के पास से लेकर किलाजफरगढ़ के जलेबी चौंक तक सड़क को वनवे किया गया है। वनवे होने से आमने सामने वाहनों की टक्कर का अंदेशा लगातार मंडराता रहता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।