सीएम मनोहर लाल ने पेश किया चौथा बजट, बजट को लेकर क्या बोले गणमान्य लोग
- वरिष्ठ नागरिकों को बस यात्रा में 50 फीसदी किराए में छूट का मिलेंगे दूरग्रामी परिणाम
भूना (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री के तौर पर सरकार का चौथा बजट पेश किया। जिसमें बुजुर्गों की पेंशन में वृद्धि करने तथा बस किराए में 50 फीसदी छूट दिए जाने के मामले में वरिष्ठ नागरिकों ने बजट का भव्य स्वागत किया है और सरकार की सराहना की है। महिलाओं को भी बजट में विशेष राहत दिए जाने पर संतोष जाहिर किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बतौर वित्त मंत्री तौर पर सरकार के चौथा बजट गृहणियों को काफी उम्मीदें थी। क्योंकि लगातार बढ़ रही महंगाई से किचन का बजट न बिगड़े, इसको लेकर महिलाएं सरकार के बजट पर निगाहें टिकाए हुए थी।
यह भी पढ़ें:– चाचा द्वारा हत्या कर नहर में फैंका बच्चा मिला
प्रदेश में कई बार दाल,चीनी, चावल, गेहूं, फल, दूध, गैस सिलेंडर व तेल तथा अन्य खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे है, जिससे महीने में मिलने वाले बजट से गृहणियों का घर चलाना मुश्किल हो जाता है ऐसे में उनकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री से आस थी, कि इस बार उनका बजट ऐसा हो जिससे भोजन का जायका न बिगड़े। परंतु बजट के बाद गृहणियों में मायूसी छाई हुई है।
हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने बुजुर्गों के सम्मान वेतन में ढाई सौ की वृद्धि करके वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में उचित कदम उठाया है। बुढ़ापे में उपरोक्त सम्मान राशि बड़ी संख्या में बुजुर्गों के लिए एक सहारा बनी हुई है। इसलिए सरकार ने जो सम्मान राशि में वृद्धि की है वह सराहनीय कदम है। सरदार अमरीक सिंह, वरिष्ठ नागरिक भूना
सरकार ने बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बस किराए में 50% की छूट देने के साथ-साथ आयु सीमा 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष अनिवार्य किया जाना सरकार का बहुत अच्छा सराहनीय प्रयास है। इससे वरिष्ठ नागरिकों को राहत मिलेगी। क्योंकि पहले आयु सीमा 65 वर्ष होने के कारण वरिष्ठ नागरिक को बस किराए में उचित सम्मान नहीं मिलता था। सरकार का यह फैसला भी प्रशंसनीय है। चंद्रभान मेहता, वरिष्ठ नागरिक भूना
बुजुर्गों की पेंशन प्रति महीना ढाई सौ बढ़ाए जाने के बाद अब एक अप्रैल से 2750 रुपए दिए जाने की घोषणा से हर बुजुर्ग के चेहरे पर खुशी के क्षण झलके है। क्योंकि वर्तमान में हजारों बुजुर्गों के लिए पेंशन की एक जीवन का साधन बनी हुई है। सरकार की पेंशन वृद्धि घोषणा के बाद बुुजुर्गों का उत्साहित होना स्वाभाविक है। सरकार का बुजुर्गों की सम्मान राशि में वृद्धि किए जाने का अच्छा फैसला है। होशियार सिंह, वरिष्ठ नागरिक
बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन में वृद्धि करने वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज की बस में 50% की छूट दिए जाने की बजट में की गई घोषणा काबिले तारीफ है। क्योंकि यह बुजुर्गों के लिए सराहनीय कदम है। बुढ़ापा पेंशन बुजुर्गों के लिए एक सम्मानजनक उपहार है। सरकार की वरिष्ठ नागरिकों के प्रति दूरगामी सोच सामाजिक तौर पर अच्छी है।कांशीराम डारा, वरिष्ठ नागरिक
किचन का बजट बढ़ता ही जा रहा है उम्मीद थी कि इस बार के बजट में राहत मिलेगी। खाद्य पदार्थों एवं रसोई गैस के दाम में कमी आनी चाहिए थी। किचन का बजट नियंत्रित रहेगा तो अन्य जरूरी कार्यों में पैसा खर्च किया जा सकेगा। मगर सरकार से बजट में जो उम्मीद थी वह धरी की धरी रह गई। सुनीता गोयल, गृहणी
सरकार रोजमर्रा से जुड़ी हुई चीजें, जैसे तेल, मसाला व रसोई गैस आदि की कीमतें कम करने की दिशा में बजट पेश करते समय गृहणियों को राहत देने का ख्याल रखा जाना था। ताकि गृहणियां कम खर्च में अच्छी रसोई तैयार कर सकती। लेकिन हमें जो उम्मीदें कि उस पर सरकार ने मौन रखा। कृष्णा देवी, गृहणी
पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण घरेलू सभी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। बजट में इस पर लगाम लगाने की व्यवस्था होनी चाहिए थी, जिससे किचन का बजट भी नियंत्रण में रहे और जायके का स्वाद भी बरकरार रहता। लेकिन बजट में ऐसा कुछ नहीं मिला। नीलम रानी, गृहणी
घर का बजट किचन पर आधारित होता है, इसलिए महंगाई पर लगाम लगाना भी जरूरी था। सब्जियों और किराना सामानों के बढ़ते दामों पर भी नियंत्रण के साथ-साथ रसोई गैस के मूल्य में भी सरकार को कटौती करनी चाहिए थी। मगर सरकार का यह बजट गृहणियों की उम्मीदों से परे है। भूपेंद्र कौर, गृहिणी