मुख्य आरोपी डॉक्टर की भांजी का पति सहित 6 अभी फरार
गाजियाबाद(सच कहूँ /रविंद्र सिंह )। पुलिस कमिश्नरेट के थाना कस्बा मुरादनगर क्षेत्र में 11 फरवरी को हुए डॉक्टर शमशाद हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य शूटर सहित 2 आरोपियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि डॉक्टर की रिश्ते में लगने वाली भांजी के पति ने ही डॉक्टर का कत्ल कराया । बताया कि पारिवारिक विवाद में डॉक्टर का दखल देना हत्या की मुख्य वजह बन गई ।
आरोपी शूटर मेरठ के रहने वाले
डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि कस्बा मुरादनगर के मोहल्ला आर्यनगर में डॉक्टर शमशाद का क्लीनिक है। इस क्लीनिक पर 11 फरवरी की रात साढ़े 10 बजे कुछ हमलावरों ने डॉक्टर की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। मामले में मुरादनगर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने दो आरोपी पकड़े हैं। इनकी पहचान उवैस पुत्र वकील कुरैशी और मोहम्मद उवैस पुत्र गयासुद्दीन कुरैशी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं। डॉक्टर को गोली उवैस के द्वारा मारी गई थी। हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और स्कूटी बरामद कर ली गई है।
डॉक्टर ने दंपति के विवाद में लिया था भांजी का पक्ष,बना हत्या की वजह
डीएसीपी रविकुमार ने बताया कि मृतक डॉक्टर शमशाद की मौसरी बहन की बेटी समरीन की कोर्ट मैरिज करीब 4 महीने पहले मेरठ के रहने वाले अदनान से हुई थी। इसके बाद बिरादरी की पंचायत हुई और उसमें निकाह पढ़ा गया। समरीन इस निकाह से खुश नहीं थी। दोनों के बीच निकाह के कुछ ही दिन बाद विवाद रहने लगा। इस पर समरीन मोदीनगर में अपनी सहेली के यहां आकर रहने लगी। उसने पति अदनान के खिलाफ धमकी देने का थाना मोदीनगर में मुकदमा दर्ज कराया था ।
अदनान ने भी पत्नी समरीन के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी कि उसकी पत्नी समरीन घर से साढ़े आठ लाख रुपए के जेवरात ले गई है। दोनों तरफ की शिकायतों से दंपति में मतभेद और ज्यादा बढ़ गया। इसी दौरान इस विवाद में डॉक्टर शमशाद की एंट्री हो हुई । डॉक्टर शमशाद ने अपनी भांजी समरीन का पक्ष लिया और कहा कि ये ऐसे ससुराल नहीं जाएगी। अदनान ने तभी डॉक्टर शमशाद के मर्डर की प्लानिंग कर ली थी।
मुख्य आरोपी अदनान सहित अभी 6 फरार
डीसीपी ने बताया कि मुख्य आरोपी अदनान ने डॉक्टर के हत्याकांड की प्लानिंग मेरठ में बनाई थी। और वहीं से शूटर हायर किए थे। दो बार डॉक्टर के घर की रेकी की गई। उसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी अदनान , सौरभ उर्फ निखिल, वसीम उर्फ लंबू, नौखेज, फैसल अंसारी आदि शामिल रहे है । पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी हुई हैं।जगहजगह दबिश दी जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।