सच कहूँ/सुखनाम
बठिंडा। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी महा रहमोकर्म माह की खुशी में महानगर बठिंडा की स्पैशल ब्लाक स्तरीय नामचर्चा मलोट रोड, नामचर्चा घर में बहुत ही धूम-धाम से आयोजित की गई। इस मौके बड़ी संख्या में पहुंची साध-संगत ने कविराजों द्वारा की गई शब्दवाणी को श्रद्धापूर्वक सुना। 45 मैंबर बहन कुलदीप कौर इन्सां व 45 मैंबर बलजिन्दर सिंह बांडी इन्सां ने समूह साध-संगत को पावन एमएसजी महा रहमोकर्म माह की पवित्र नारा ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ लगाकर बधाई दी।
जिम्मेवारों ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 154 कार्यों में साध-संगत को बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होेंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा नशों को जड़ से खत्म करने के लिए चलाई जा रही मुहिम ‘डैप्थ’ को भरपूर सहयोग मिल रहा है। पूज्य गुुरू जी द्वारा नशों के खिलाफ गाए गए गीतों को खूब पसन्द किया जा रहा है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इन गीतों के करोड़ों में व्यूज हो गए हैं।
उन्होेंने कहा कि पूज्य गुरु जी गीतों के माध्यम से युवाओं को नशों से दूर होने का संदेश दे रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप आॅनलाईन गुरूकुल के जरिये बड़ी संख्या में युवा नशों का त्याग कर रहे हैं। ऐेसे युवाओं की तंदरूस्ती के लिए पूज्य गुरु जी द्वारा शुरू की गई ‘सेफ मुहिम’ के तहत पौष्टिक आहार भी दिया जा रहा है। इस मौके नामचर्चा की कार्यवाही ब्लाक भंगीदास बारा सिंह इन्सां ने चलाई व उन्होंने पहुंची साध-संगत का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस मौके 45 मैंबर बहन अमरजीत इन्सां, मीनूं इन्सां, माधवी इन्सां, जिला 25 मैंबर, जिला सुजान बहनें, ब्लाक 15 मैंबर, सुजान बहनें, एरिया प्रेमी सेवक भाई व बहनों के अलावा विभिन्न समितियों के सेवादार व जिम्मेवारों के अलावा भारी तादाद में साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।