विद्यार्थियों ने फ्लावर शो में जीता प्रथम और द्वितीय पुरस्कार
गाजियाबाद(सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। नेशनल हाइवे-9 स्थित गोल्फ लिंक्स गाजियाबाद में आयोजित फ्लावर शो में सुंदरदीप कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के बी.आर्क प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने लैंडस्केप गार्डन इन मिनिएचर की श्रेणी में भाग लिया।और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने हॉबिट हाउस और हाई टी गार्डन की थीम को प्रदर्शित करते हुए दो लघु मॉडल बनाए।
दोनों प्रविष्टियों ने अपनी-अपनी श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार और द्वितीय पुरस्कार जीता। कार्यक्रम में हॉबिट हाउस मिनिएचर मॉडल की काफी सराहना की गई। क्योंकि उसे ज्यूरी की भी विशेष पसंद के रूप में चिह्नित किया गया । छात्रों को बाने साईं विशेषज्ञ जयपाल सिंह से मिलने का भी अवसर मिला और उन्होंने बाने साई के विकास, रखरखाव और बाजार के संबंध में सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। संस्थान के निदेशक प्रो राकेश सापरा ने बताया कि इस तरह के आयोजन में भागीदारी से छात्रों को लैंडस्केप के क्षेत्र में काम का व्यावहारिक प्रदर्शन हासिल करने, विशेषज्ञों से मिलने और आज के परिदृश्य में ग्रीनस्केप के माध्यम से स्वस्थ ग्रह और स्थिरता की अवधारणा को समझने में मदद मिलती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।