तख्तमल व डबवाली में एनआइए की बड़ी रेड

ओढां, राजू। कालांवाली । एनआइए टीम ने तख्तमल बलकार सिंह व कालांवाली निवासी हैप्पी के घर दबिश दी एनआईए की यह कार्रवाई तकरीबन 5 घंटे के आसपास चलती रही। टीम ने हैप्पी के यहां से 5 लाख की नकदी आभूषण बरामद किए यह। नकदी व आभूषण एनआईए ने परिजनों को वापस लौटते हुए रिकॉर्ड में दर्ज किया है। वहीं अगली कारवाई डबवाली निवासी कुलदीप सिंह के घर हुई। गौरतलब हो कि तख्तमल निवासी बलकार सिंह कालांवाली के डबल मर्डर में आरोपी है। जो इस समय जेल में बंद है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिन तीन जगहों पर हुई है उनके तार गैंगस्टरों से जुड़े हुए जा रहे हैं। जानकारी मिली है कि पूरे हरियाणा में एक साथ 70 जगह पर रेड की गई थी। जिसमें सिरसा जिला में 5 टीम थी जिनमें तीन टीमों ने 3 जगह रेड की तो वहीं दो टीमों को रिजर्व तौर पर रखा गया था। इन तीनों रेड पर उक्त लोगों को नोटिस देते हुए दिल्ली तलब किया है। जिला में एक माह के अंतराल में एनआइए की ये दूसरी रेड है।

 अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।