अजमेर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में अजमेर जिले की नसीराबाद छावनी बोर्ड के चुनाव 30 अप्रैल 2023 को कराये जायेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय रक्षा मंत्रालय की ओर से गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें देश की 57 छावनी परिषदों के लिये चुनाव कराये जायेंगे। इनमें नसीराबाद छावनी के 8 वार्डों के लिये चुनाव होंगे।नसीराबाद छावनी बोर्ड का कार्यकाल 2020 में समाप्त हो गया था।
यह भी पढ़ें:– बागपत में घने कोहरे के चलते टकराये वाहन, कई घायल
उसके बाद चुनाव नहीं कराये गये बल्कि छावनी परिषद् में वैरिड बोर्ड का गठन कर काम चलाया जा रहा है। वर्तमान में वैरिडबोर्ड ही काम कर रहा है। नसीराबाद छावनी के चुनाव नहीं होने तथा विकास अवरूद्घ होने के चलते जागरूक नागरिकों ने राज्य सरकार के समक्ष मांग उठाई थी तब सरकार ने सिविल क्षेत्र में 20 वार्डों के लिये अलग से नगर पालिका नसीराबाद का चुनाव के जरिये गठन कराया जो अस्तित्व में है। बहरहाल नसीराबाद छावनी परिषद चुनाव तारीख आ जाने के बाद कस्बे में सकारात्मक प्रतिक्रिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।