रांची (एजेंसी) झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में कल देर रात बम धमाका कर एक पंचायत भवन और पुलिया को उड़ा दिया। विस्फोट की लगातार दो घटनाओं से क्षेत्र में दहशत है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि नक्सलियों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमडीहा पंचायत के गितिलपि में स्थित पंचायत भवन में आईईडी बम लगाकर विस्फोट किया तो पूरा भवन भरभरा कर गिर गया। इसके कुछ देर बाद चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोएतबा-बरकेला चाइबासा रोड पर एक पुलिया को भी नक्सलियों ने बम से उड़ा डाला। उन्होंने पेड़ काटकर सड़क पर गिरा दिया है, जिससे यातायात बंद होने की सूचना है।
यह भी पढ़ें:– माइनस 7 तापमान में सफल रहा ऑपरेशन दोस्त
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से पुलिस ने नक्सलियों के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है। इससे बौखलाए नक्सली भी लगातार विस्फोट की घटनाएं अंजाम दे रहे हैं। पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों द्वारा पंचायत भवन को उड़ाया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। भाकपा माओवादियों ने घटना को अंजाम देने के बाद दीवारों पर नारे लिखकर 12 से 24 फरवरी तक राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस सप्ताह मनाने का बात कही। उन्होंने लिखा है कि माओवादियों को खदेडने के नाम पर पुलिस और सैनिक बलों द्वारा कोल्हान के आदिवासियों के उपर चलाया जा रहा बर्बर युद्द बंद करो।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।