ताइवान में 4.6 तीव्रता के भूकंप के झटके

Earthquake
Earthquake : अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में जब हिलने लगी बिल्डिंगें!

ताइपे (एजेंसी)। ताइवान के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। ताइवान के सेंट्रल वेदर ब्यूरो ने यह जानकारी दी। भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 9:22 बजे आया। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 18.7 किलोमीटर (11 मील) की गहराई में प्रशांत महासागर पर ताइवान के पूर्वी तट पर हुएलिएन काउंटी में स्थित था। भूकंप में किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। आंकड़ों के अनुसार, ताइवान के अन्य हिस्सों की तुलना में हुलिएन काउंटी में भूकंप के झटके अधिक आते हैं। फरवरी 2018 में, 6.5 तीव्रता के जबरदस्त भूकंप में 16 लोगों की मौत हो गई और 285 अन्य घायल हो गए थे।

तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या 38 हजार के पार

तुर्की में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38,044 हो गई है। तुर्की आपदा एवं आपात प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एएफएडी ने कहा,‘नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 38,044 हो गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।