जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में सेवादारों ने किया सहयोग
हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा सेवादार समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं। बात चाहे जरूरतमंद परिवार को मकान बनाकर देने की हो या किसी आपदा में मदद की, हर समय डेरा सच्चा सौदा का सच्चा सिपाही अग्रिम पंक्ति में खड़ा नजर आता है। कुछ ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है हनुमानगढ़ ब्लॉक के डेरा सच्चा सौदा सेवादारों ने, जिन्होंने क्षेत्र के एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में घरेलू सामान भेंट कर पूज्य गुरुजी के पावन वचनों पर फूल चढ़ाए।
यह भी पढ़ें:– भगवान की कृपा प्राप्त करने के पूज्य गुरु जी ने बताये तरीके
जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ टाउन शहर के निकट 13 एचएमएच आबादी निवासी एक व्यक्ति की बेटी की शादी तय है। लेकिन यह परिवार आर्थिक रूप से इतना सक्षम नहीं है कि बेटी की शादी में दिया जाना वाला जरूरत का सामान दे सके। इस बात का पता डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक जिम्मेवारों को लगा तो वे मदद के लिए आगे आए। सेवादारों ने आपसी सहयोग से शादी में भेंट किए जाने वाला जरूरत का सामान खरीदकर मंगलवार को 13 एचएमएच आबादी स्थित उक्त परिवार के घर पहुंचकर सौंपा। जब डेरा सच्चा सौदा सेवादार यह सामान लेकर घर पहुंचे तो शादी वाले घर में मनाई जा रही खुशियां दोगुनी हो गई।
ड़की के पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों व रिश्तेदारों ने डेरा सच्चा सौदा सेवादारों के साथ उन्हें मानवता भलाई के कार्यां के लिए प्रेरित करने पर पूज्य गुरुजी का कोटि-कोटि आभार जताया। वहीं ब्लॉक जिम्मेवारों का कहना था कि उन्होंने अपने सच्चे दाता, रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए मानवता का फर्ज अदा किया है। वे अपने गुरुजी की प्रेरणा पर चलते हुए यूं ही मानवता की भलाई करते रहेंगे। इस सेवा कार्य में ब्लॉक प्रेमी सेवक गिरधारी लाल इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार संदीप इन्सां, प्रदीप इन्सां, मुकेश इन्सां, सती इन्सां, पंकज इन्सां, राजा इन्सां, किशन इन्सां, करनैल इन्सां, गुरजंट इन्सां सहित अन्य सेवादारों का सहयोग रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।