बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां बरनावा आश्रम से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से करोड़ों साध-संगत को दर्शन दिए। अपने सोहने दाता के दर्शन पाकर साध-संगत खुशी से झूम उठी। आपको बता दें कि पूज्य गुरु जी हर रोज लाखों लोगों का नशा छुड़वा कर राम-नाम से जोड़ रही है। पूज्य गुरु जी के वचन सुनने के लिए इस पर क्लिक करें।
पूज्य गुरु जी ने फरमाया ओम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु, राम सबका दाता है। हर किसी में वो रहता है कोई जगह उससे खाली नहीं है यहां तक निगाह जाती है वो है और निगाह नहीं जाती वहां भी वो रहता है।
बुराई का संग कभी ना करो
पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि कोई निंदा करता है, कोई चुगली करता है किसी को गालियां देता है किसी को बुरा बोलता है तो आप कन्नी कतरा जाओ। हमारा रास्ता प्यार, मोहब्बत का बेगर्ज मोहब्बत करो, बेर्गज प्यार करो ये रास्ता है। इसलिए कौन क्या कहता है क्या लेना हमने क्या करना है ये ध्यान देना जरूरी है तो हमारा ये ही कर्त्तव्य फर्ज बनता है कि हम ओम, हरि, अल्लाह, वाहगुरु राम का नाम जपते रहे और उसकी बनाई सृष्टि की सेवा में जितना संभव हो तन मन धन से सहयोग करते रहे।
क्या ऐसा पॉसिबल है कि माइंड विचार शून्य हो जाए
आदमी का दिमाग विचारों का भंडार है। तरह-तरह के विचार चलते रहते हैं। विचार शून्य दिमाग सिर्फ उनका होता है जिनके कोई प्रेशर पड़ जाए या यूं कह रहे थे दिमाग से पैदल हो जाए दूसरे शब्दों में दिमागी बीमारी हो जाए वो भी बिल्कुल शून्य नहीं होता। उसमें भी विचार लेकिन उल्टे विचार, गलत विचार ज्यादा चलते है। नासमझी के विचार ज्यादा चलते है। तो विचार शून्य नहीं होता। क्या ऐसा पॉसिबल है कि माइंड विचार शून्य हो जाए। विचार कुछ देर के लिए स्टॉप हो जाए रूक जाए जी हां ऐसा संभव है। हमारे सभी धर्माें के पवित्र ग्रंथों में लिखा है, पवित्र वेदो में लिखा है अगर आप ओम, हरि, अल्हाह, वाहेगुरु राम का नाम जपेंगे जब आप समाधि में जाएंगे आपका ध्यान दोनों आंखों के बीच नाक के ऊपर माथे के बीच जब जाएगा तो आप एक तरह से पूरे शरीर में से रूह को सिमेट के यहां लेके आते है तब विचार यहां एकाग्र हो जाते हैं तो उस समय लगभग-लगभग दिमाग विचार शून्य होने लगता है।
यह भी पढ़ें:– रोजगार कैसे प्राप्त करें, बेरोजगारी कैसे दूर करें, पूज्य गुरु के शानदार टिप्स
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।