जकार्ता (एजेंसी)। इंडोनेशिया के मध्य प्रांत सुलावेसी में मंगलवार को मध्यम श्रेणी के भूकंप के झटके महसूस किये गये। इंडोनेशिया की जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के मुताबिक दोपहर 13.02 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गयी। भूकंप का केंद्र परिगी मोउटोग जिले में 30 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व तथा जमीन की सतह से 87 किलोमीटर की गहराई में रहा। भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। घटना के बाद सुनामी अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।