कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने गांवों के बहुपक्षीय विकास के लिए
- राज्य का सर्वपक्षीय विकास करने के लिए कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जा रही: अरोड़ा
सुनाम ऊधम सिंह वाला। (सच कहूँ/कर्म थिंद) कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सुनाम में एक मीटिंग दौरान विभिन्न गांवों की ग्राम पंचायतों को गांवों के सर्वपक्षीय विकास के लिए 1.61 करोड़ रुपये की ग्र्रांट का वितरण किया। अरोड़ा ने कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य का सर्वपक्षीय विकास करने के लिए कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जा रही। उन्होंने कहा कि शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों का योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जा रहा है व वह खुद विधानसभा हल्का सुनाम के लोगों की प्रमुख जरूरतों से पूरी तरह वाकिफ हैं व प्राथमिकता के आधार पर सभी को पड़ाववार पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– अचानक कार आने से बीच सड़क पर पलटी यात्रियों से भरी बस
अरोड़ा ने 14 गांवों की ग्राम पंचायतों को जोहड़ों के नवीनीकरण, शौचालयों के निर्माण सहित अन्य जरूरी कामों के लिए 41 लाख रूपये, 7 गांवों में सीचेवाल मॉडल स्थापित करने के लिए 65 लाख रूपये, 4 गांवों में यादगारी गेटों के निर्माण के लिए 40 लाख रूपये, 5 गांवों में सोलर लाईटों के लिए 8.75 लाख रूपये सहित ठोस वेसट मैनेजमैंट प्रबंधन व एक गांव में शमशानभूमि के लिए ग्रांट देने सहित कुल 1.61 करोड़ रूपये की ग्रांटों का वितरण किया। इस मौके बीडीपीओ संगरूर गुरदर्शन सिंह, बीडीपीओ सुनाम संजीव कुमार, मुकेश जुनेजा, संजीव कांसल संजू, जसपाल कौर चेयरपर्सन ब्लाक समिति संगरूर, सुख साहोके, मलकीत सिंह, काला बडरुक्खां, राम सिंह, सन्दीप दुग्गां, मिट्ठू दुग्गां, दीपा तोलावाल, कुलदीप सिंह, मुखत्यार सिद्धू, प्रगट सिंह, मनदीप, बलविन्दर सिंह, कुलजीत सहित अन्य उपस्थित थे।
फिर दोहराया, लोगों के पैसों की लूट नहीं होगी बर्दाश्त
अरोड़ा ने बताया कि हल्के के 7 सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूलोंं में नये कमरों के निर्माण के लिए 98 लाख रूपये की राशि पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई है। उन्होंने कहा कि कमरों का निर्माण कार्य वित्तीय साल में मुकंमल करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों के सभी मसलों को गंभीरता से हल करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सुनाम, लौंगोवाल, चीमा के सर्वपक्षीय विकास के लिए जिला प्रशासन को साथ लेकर बड़े प्रॉजैक्टों की निशानदेही की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सार्थक परिणाम सामने आएंगे।
अरोड़ा ने ग्रांटें प्राप्त करने वाली पंचायतों को कहा कि यह पैसा लोगों का पैसा है, जिसका पारदर्शी तरीके से प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यह पंजाब का दुखांत है कि पूर्व सरकारों ने 70 वर्षों में राज्य में बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई जबकि अब सीएम मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन-रात सक्रिय है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।