गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। उत्तर प्रदेश की पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में बदमाशों ने स्क्रैप कारोबारी से 5 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। बदमाशों ने ऑफिस से घर जा रहे स्क्रैप कारोबारी की कर ओवरटेक कर रुकवाई और गोली मारने की धमकी देकर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। मामले की पीड़ित ने साहिबाबाद थाने में शिकायत की है। और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शालीमार गार्डन निवासी अनस मलिक स्क्रैप कारोबारी हैं। मुजफ्फरनगर और कोटद्वार में उनकी स्क्रैप फैक्ट्रियां हैं। अनस ने अपना ऑफिस शालीमार गार्डन में बनाया हुआ है। यहां से वह इन दोनों फैक्ट्रियों का फाइनेंस कार्य संचालित करता है।
यह भी पढ़ें:– इजराइल में 80 हजार से ज्यादा लोग सड़कों पर उतरे
अनस मलिक के अनुसार शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपने ममेरे भाई के साथ कार से घर जा रहे थे। तभी घर से कुछ दूर पहले ही एक कार में चार लोग आए और ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया। उसके बाद गन पॉइंट पर लेकर बदमाशों ने कार की सीट पर रखा उनका रुपयों से भरा बैग लूट लिया। अनस मलिक के अनुसार कर में रखे उस बैग में करीब पांच लाख रुपए है। बदमाशों ने उन्हें पीछा करने पर गोली मारने की धमकी भी दी और फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित अनस मालिक ने तत्काल यूपी-112 को सूचना दी। सूचना पर थाना साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।
क्या बोली एसीपी साहिबाबाद पूनम मिश्रा एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र में शनिवार रात्रि करीब 11.30 बजे एक व्यक्ति जब 5 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर अपनी गाड़ी में बैठकर घर की ओर चला, 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा गाड़ी को रोककर गन पॉइंट पर रुपयों से भरा बैग छीन लिया गया, तत्काल उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना साहिबाबाद पर अभियोग पंजीकृत किया गया, सीसीटीवी फुटेज, बीटीएस तथा ह्यूमन इंटेलिजेंस के माध्यम से भी लुटेरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।