राज्य सरकार हर वर्ष जारी करेगी अध्यापकों के पद: डॉ. बलबीर सिंह
- कालेज में नए बने बास्केटबॉल कोर्ट का किया उद्घाटन
- डिग्रियां प्राप्त करने वाले 212 विद्यार्थियों में 50 फीसदी के करीब ने की नौकरियां हासिल
पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने शनिवार को गर्वमैंट (स्टेट) कॉलेज आॅफ एजूकेशन के कनवोकेशन समारोह दौरान बीएड व एमएड पास 212 विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी। इस मौके डीन भाषा, पंजाबी यूनीवरसिटी प्रो. (डा.) राजिन्द्रपाल सिंह बराड़ बतौर विशेष मेहमान पहुंचे। डॉ. बलबीर सिंह ने संस्था से डिग्रियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते कहा कि राज्य सरकार द्वारा सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में हर साल अध्यापकों के पद जारी करेगी ताकि युवाओं का उनकी योग्यता मुताबक रोजगार के बेहतर मौके प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि यह भी कॉलेज के लिए गर्व की बात है कि डिग्रियां प्राप्त करने वाले 212 विद्यार्थियों में से 50 फीसदी के करीब विद्यार्थी नौकरियां हासिल कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें:– पीएयू व वैटरनरी यूनीवर्सिटी अध्यापक यूनियन ने किया रोष प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि सीएम मान सरकार की तीन मुख्य प्राथमिकताओं में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार शामिल है, जिन पर लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी युवा पीढ़ी शिक्षित होगी तो रोजगार के बेहतर मौके मिलेंगे। इस मौके उन्होंने कॉलेज में नये बने बॉस्केटबॉल कोर्ट का भी उद्घाटन किया। इस मौके रजिस्ट्रार जगत गुरू नानक देव ओपन यूनीवर्सिटी जीएस बतरा, सरकारी बिक्रम कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. कुशम लता, पियूष अग्रवाल व कॉलेज कौसिंल मैंबर प्रो. (डा.) इन्दरजीत सिंह चीमा, डॉ. दीपिका राजपाल, डॉ. कंवर जसमिन्दरपाल सिंह, डॉ. मनप्रीत कौर, रुपिन्दर सिंह समूह स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।
पत्रकारों से बात करते कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि उनके द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए आने वाले 6 महीनों का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके तहत राज्य के सभी अस्पतालों में सफाई, दवाई की उपलब्धता, टैस्टों की अस्पतालोंं के अन्दर ही सुविधा व स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए काम किया जाएगा। कनवोकेशन समारोह दौरान गर्वमैंट (स्टेट) कॉलेज आॅफ एजूकेशन के प्रिंसीपल डॉ. परमिन्दर सिंह ने उपस्थितजनों का स्वागत करते कॉलेज की गतिविधियों संबंधी जानकारी दी व बताया कि सरकार द्वारा कॉलेज को 2.30 करोड़ रुपये की ग्रांट भी जारी की गई है, जिससे कॉलेज के आॅडीटोरियम का नवीनीकरण व खेल मैदान में टैÑक बनाया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।