(सच कहूँ न्यूज) लाला लाजपत राय कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक (महालक्ष्मी) के बीबीआई विभाग की तरफ से इस 13 से 15 फ़रवरी के दौरान एपिटोम ’23 नामक शानदार इनर कॉलेज फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। प्रिंसिपल डॉ. नीलम अरोड़ा, वाइस प्रिंसिपल डॉ. अरुण पुजारी और कोऑर्डिनेटर डॉ. वैदेही कामथ के मार्गदर्शन में एपिटोम फेस्ट का पांचवां शानदार वर्ष है।
यह भी पढ़ें:– युवा उद्यमिता विकसित करने के लिए रुपारेल कॉलेज लाया ‘उदयोजक फेस्ट
केविन डिक्रूज ने कहा है कि “हमें ज़रूरतमंदों, गरीबों और भूखे लोगों की मदद करने के लिए बड़ी जेब या अमीर होने की ज़रूरत नहीं है। केवल हमारे पास दिल होना चाहिए।“
फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूं संवाददाता को बताया कि एपिटोम कमेटी ने एपिटोम’23 (Epitome 23) के प्री-इवेंट की शुरुआत 15 अगस्त को भुलेश्वर के पास बेजुबान जानवरों को खाना खिलाने के नेक कार्य से सी। इस 75वें स्वतंत्रता दिवस पर असहायों की मदद करने और भोजन जैसे बुनियादी जरूरत पूरी करते हुए समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वह किया वो वाक्य ही सकूँ देने वाला था।
हमारी एपिटोम टीम ने 15 सितंबर को वर्ली में एनजीओ आई. ई डिग्निटी फाउंडेशन का दौरा किया।
हमारी तरफ से एनजीओ में आने का कारण जीवन में खुद को सामाजिक सरोकार के लिए प्रेरित करना है। हमें यहां विपरीत स्तिथियों के बावजूद उम्रदराज लोगों के चेहरे की मुस्कान जीवन में खुश रहने की शिक्षा देती है।
खाने और बिस्कुट बाँटने के दौरान हमें उनसे जुड़ने और समझने का मौका मिला।
किसी के चेहर पर मुस्कान लाना सबसे नेक कार्य है इसी सोच को यथार्थ करने के लिए हम डिग्निटी फाउंडेशन से जुड़े। यह संस्थान निराश्रित बजुर्गों को एक स्वस्थ और मैत्रीपूर्ण माहौल प्रदान करता है। साथ ही बुजुर्गों को पौष्टिक भोजन, मनोरंजन के साथ- साथ चिकित्सा सुविधाएं सुविधाएं प्रदान कर रहा है। बता दें, आप भी इन वरिष्ठ नागरिकों के जीवन के अंतिम दिनों का सहारा बनने के लिए इस संस्थान में दान कर सकते हैं।
डिग्निटी फाउंडेशन को इस नेक कार्य में हमें हाथ बटवाने के लिए धन्यवाद करते हैं।
फेस्ट प्रतिनिधि ने आगे कहा कि बीबीआई विभाग एपिटोम 23 में भाग लेने के लिए दक्षिण मुंबई के सभी कॉलेजों का स्वागत करता है। बता दें, राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ इस फेस्ट में मीडिया पार्टनर है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।