हिचकिचाहट मनुष्य के प्रगति में बाधक है : प्रमोद चौधरी

 तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवम सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का दूसरा दिन

मुजफ्फरनगर। (सच कहूँ न्यूज) नेहरू युवा केंद्र द्वारा वहलना अतिशय क्षेत्र में आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवम सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राज्य प्रशिक्षक प्रमोद चौधरी ने कहा कि हिचकिचाहट मनुष्य की प्रगति में बाधक है।

यह भी पढ़ें:– ई टेंडरिंग प्रणाली का किया विरोध, बीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

शिविर में मुख्य प्रशिक्षक प्रमोद चौधरी ने कहा युवा हमारे देश की रीढ़ है युवा शक्ति का अधिक से अधिक प्रयोग देश हित में किया जाना चाहिए। शिविर में जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवाओ में लीडर शिप पैदा कर रहा है । विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओ में छिपी प्रतिभाओ को निखारने का कार्य कर रहा। उन्होंने युवाओ से आह्वान किया कि वह समय का सद्पयोग करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करे। शिविर में जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने कहा कि युवाओ को राष्ट्रीय कार्यक्रम की जागरूकता में मुख्य भूमिका निभानी चाहिए। शिविर में लाला चतरसैन जैन मेमोरियल प्राकृतिक चिकित्सालय के योग चिकित्सक धीरेंद्र कुमार गुप्ता ने युवाओ को योगिक किर्याओ का अभ्यास कराया।

जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से आए मोहम्मद समीर ने विभिन्न ट्रेड के बारे में जानकारी दी। संदर्भ व्यक्ति आयुष सिंह, भारत ज्ञान विज्ञान समित्ति के संयुक्त सचिव आरके वर्मा, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नरेंद्र त्यागी ने भी सम्बोधित किया। शिविर के आयोजन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूजा, रूसी, आजाद, मोहित, लक्ष्मी, योग प्रशिक्षक विजय कुमार आदि मुख्य भूमिका निभा रहे है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।