बरनावा। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि आज के लोग, उनको लगता है भगवान तो खिलौना है, कुछ भी कहते रहो, कुछ भी करते रहो। अरे संत कभी भी किसी को बुरा नहीं कहते। आपको ये दूसरा पहलू भी बताते हैं। संतों के पास आप आए, आपने अपनी चालाकी प्रयोग की, कि भई मैं तो ऐसा और गुरु जी से फिर भी आशीर्वाद ले लिया। संत तो आशीर्वाद देते रहेंगे पर तेरे कर्मों के फल से तूं नहीं बच पाएगा, जब तक उस ओउम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु के आगे सच्चे दिल से तौबा नहीं करेगा। संतों का तो काम है हमेशा सबको माफ करना, आशीर्वाद देना, दया की बात करना। लेकिन आपके कर्मों का हिसाब-किताब, ओउम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु, राम रखते हैं, जैसा करोगे भोगना पड़ेगा।
तो इसलिए दिखावे को छोड़कर हकीकत के धरातल पर आ जाओ। कौन-कौन सी चीजें आप कर रहे हो, सब मालूम है उसको। इसलिए आप अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारते हैं, जब सोचते हैं कि भगवान को क्या पता? अरे भगवान को मैं ऐसे मैनेज कर दूं, ये कर दूं, वो कर दूं, तो सौ चीजें चलती हैं आदमी के दिमाग में। क्योंकि जितना आदमी दिमाग का इस्तेमाल करता है वो तेज तो होता चला जाता है, पर जिसने दिमाग दिया है क्या उससे भी तेज हो जाएगा। जिसने तेरे जैसे अरबों-खरबों दिमाग बनाए हैं भाई, उस ओउम ने, एकोंकार, ला-इला-इल्लाह, अल्लाह-ताअला जो एक है, द् सुप्रीम पावर गॉड, उस गॉड ने, ओउम ने करोड़ों, अरबों, खरबों पता नहीं कितने ही दिमाग बनाए हैं, क्या अरबों-खरबों दिमाग में से एक दिमाग उस भगवान को बुद्धू बना देगा।
कभी सोच लिया करो बैठकर। कल्पना ना करो ऐसी। पर फकीर तो तेरी हाँ में हाँ मिलाएंगे, हाँ बेटा, बात ही कुछ नहीं, आशीर्वाद। उनकी तो ये ड्यूटी है भाई, किसी को बुरा ना बोलना, ना बुरा सोचना और ना किसी का दिल दुखाना। पर तूं कर्म बुरे कर रहा है और ऊपर से ढकोसले कर रहा है, वो भगवान देख रहा है। उसने हिसाब-किताब जब मांग लिया, फिर चिल्लाना मत। क्योंकि उसकी बेआवाज तलवार चलती है और आदमी का सारा कुछ रखा रखाया रह जाता है, सारी होशियारी धरी-धराई रह जाती है। बेपरवाह जी का एक और भजन है, ‘‘कुल्ले लहण होशियारां दे’’ कि जो फनेखांर्इं छांटता है ना, कई बार भगवान ऐसा कुछ कर देता है कि वो तौबा करने के लायक भी नहीं रहता। इसलिए ओउम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड, ख़ुदा, रब्ब से उससे चालाकी मत कर, तौबा कर अपने गुनाहों से, छोड़ दे अपनी बुराइयों को और चल पड़ राम के रास्ते, खुशियां ही खुशियां लूट पाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।