मिशन बुनियाद: कल होगी लेवल 1 की परीक्षा
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बुनियाद प्रोग्राम स्कूल शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार द्वारा विकल्प फाउंडेशन के माध्यम से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को सक्षम व प्रशिक्षित करने के लिए शुरू किया गया। बुनियाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाना व उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण की नींव डालना है। बुनियाद प्रोग्राम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में 8वीं कक्षा में पढने वाले 5288 विद्यार्थी 10 फरवरी को लेवल-1 की परीक्षा देंगे। परीक्षा दोपहर में 1 से 3 बजे तक होगी। लेवल 1 की परीक्षा के लिए आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2023 थी।
यह भी पढ़ें:– वीरेश शांडिल्य को धमकी देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
मिशन का उद्देश्य: जिला विज्ञान विशेषज्ञ एवं बुनियाद जिला नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि मिशन बुनियाद राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रतियोगिताओं जैसे एनटीएसई, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के लिए तैयारी करवाने के उद्देश्य से शुरू हुआ प्रोग्राम है। एनटीएसई परीक्षा एक छात्रवृति परीक्षा है, इसमें उतीर्ण होने वाले विद्यार्थी पीएचडी तक छात्रवृति पाने के हकदार हो जाते है। किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा उतीर्ण करने वाले विद्यार्थी भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु व भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में दाखिले के पात्र हो जाते है।
बुनियाद कार्यक्रम राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को सक्षम व प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस बार सरसा जिला से 5288 विद्यार्थी बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा देंगे।
– डॉ. मुकेश कुमार जिला विज्ञान विशेषज्ञ व नोडल अधिकारी बुनियाद प्रोग्राम।
बुनियाद कार्यक्रम के तहत लेवल 1 की परीक्षा 10 फरवरी को होगी। समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत करवा दिया गया है।
– संत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।