वैन चालक ने की जरूरतमंद परिवार की मदद
ओढां (सच कहूँ/राजू)। किसी जरूरतमंद की मदद करना ही सच्ची इंसानियत है। इसी कड़ी में गांव ओढां निवासी स्कूल वैन चालक सिमरजीत सिंह ने एक जरूरतमंद परिवार को राशन देकर मदद की है। सिमरजीत सिंह के मुताबिक उसने उक्त कार्य डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणाओं पर चलते हुए किया है। जानकारी मुताबिक गांव सालमखेड़ा निवासी बृजलाल व उसके बेटे की मृत्यु हो जाने के बाद उसके घर में उसकी पत्नी व पुत्रवधू के अलावा 3 लड़कियां हैं।
यह भी पढ़ें:– ‘मेरे देश की जवानी’ Song के व्यूज 80 लाख के करीब
बृजलाल की पत्नी बीमार होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ऐसे में पीछे से उक्त परिवार के लिए घर का खर्च चलाना काफी मुश्किल हो रहा था। इस बात का पता जब सिमरजीत सिंह को लगा तो उसने ओढां की साध-संगत को साथ लेकर उक्त परिवार को एक माह का राशन मुहैया करवाया। तो वहीं साध-संगत ने भी उक्त परिवार को ये आश्वासन दिया कि उनकी अस्पताल या घर के खर्च जैसी कोई भी यभासंभव मदद होगी वो की जाएगी।
सिमरजीत सिंह ने बताया कि वह स्कूल वैन चलाता है। जब डेरा अनुयायी उसकी वैन लेकर डेरा सच्चा सौदा में जाते हैं तो उनकी सेवा भावना को देखकर उसने भी किसी की मदद करने की सोची। इस दौरान उसने ओढां व सालमखेड़ा से साध-संगत को साथ लेकर उक्त परिवार के घर जाकर मदद की। इस कार्य पर उक्त परिवार के अलावा मोहल्ले के लोगों ने भी उनकी मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर जीवनपाल इन्सां, गुचरण सिंह इन्सां, मंजीत कौर इन्सां मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।