अनूठी मुहिम: रंग ला रही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई ‘आशीर्वाद’ मुहिम

गरीब बेटी की शादी में फिर मददगार बना शाह सतनाम जी नगर

  • ब्लॉक 14 महीनों में 21 कन्याओं की करवा चुका है शादियां

सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा) आज समाज भले ही कितनी भी तरक्की का दावा करता हो, लेकिन मां-बाप को बेटियों की शादी की चिंता हमेशा सताती रहती है। वहीं यदि परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हो तो चिंता और मुश्किलें और बढ़ जाती है। ऐसे में महान समाज सुधारक एवं डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा ‘आशीर्वाद’ मुहिम चलाकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के हाथ पीले करवाने का बीड़ा उठाया हुआ है।

यह भी पढ़ें:– गुरु जी ने बताया दुख से बचने का उत्तम उपाय

मुहिम के तहत अब तक एक-दो नहीं बल्कि देशभर में साध-संगत ने हजारों गरीब कन्याओं की शादी में मदद कर उनका घर बसाने में मदद की है। इस मुहिम में सरसा जिला का ब्लॉक शाह सतनाम जी नगर अग्रणी भूमिका निभा रहा है और मात्र 14 महीनों में 21 से अधिक गरीब कन्याओं की शादी में सहायता कर उनकी मदद कर चुका है और ब्लॉक का मदद का कारवां लगातार जारी है। ब्लॉक की सेवादार बहनें सरसा ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों में भी जाकर गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग कर रही हैं।

15 फरवरी को है शादी

दरअसल जिला हिसार के गांव पीरावाली, ब्लॉक सलेमगढ़ निवासी महेंद्र सिंह की बेटी छनो बाई की शादी 15 फरवरी को निर्धारित हुई है। छनो बाई की माता वंतो बाई का देहांत हो चुका है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते लड़की के पिता महेंद्र सिंह को बेटी की शादी की चिंता सताने लगी। जब इसकी जानकारी शाह सतनाम जी नगर की सेवादार बहनों को लगी तो उन्होंने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए तुरंत मदद करने की हामी भरी और लड़की व उसके परिजनों को शाह सतनाम जी नगर के नामचर्चा घर में बुलाकर शादी में घरेलू जरूरत का सारा सामान देकर मदद की।

शादी में दिया सहयोग: छनो बाई की शादी में ब्लॉक शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत ने डब्ल बैड, दो सिराने, दो गद्दे, दो दरिया, दो रजाईयां, दो खेस, 11 सूट लड़की के, पांच सूट लड़के के, एक पर्स, एक स्वेटर, एक कोटी, दीवार घड़ी, 51 स्टील के बर्तन, दो कुर्सियां, दीवान की चद्दरें, एक बड़ा ट्रंक दिया गया। इसके अलावा एक पूज्य गुरु जी का सुंदर स्वरूप व 1100 रूपए का शगुन देकर लड़की को आशीर्वाद दिया गया।

पूज्य गुरु जी व साध-संगत का जताया आभार

लड़की के पिता महेंद्र सिंह ने पूज्य गुरु जी व साध-संगत का आभार जताते हुए कहा कि लड़की की शादी की उसे एक महीने से चिंता सताए जा रही थी तथा जिससे उसे अच्छे से नींद भी नहीं आ रही। अब भगवान ने उसकी सुन ली है। वह चाहता है कि जिस प्रकार प्रभु ने उसकी सुनी है, वह सबकी सुनें। वह पूज्य गुरु जी व साध-संगत का कैसे धन्यवाद करें, उसके पास कोई शब्द नहीं है।

इन्होंने दिया सहयोग

आशीर्वाद मुहिम में शाह सतनाम जी नगर की सुजान बहन आशा इन्सां, वीना सोनी, सिमरन इन्सां, प्रभा, सुमन, लक्ष्मी, निधि, राज मुखीजा, अनीता मैडम, दलजीत इन्सां, चंचल इन्सां, वीरपाल, किरण, गुरप्रीत, रमन, सुरत सिंह, रमन इन्सां, 15 मैंबर सतपाल, कैलाश इन्सां, कुलविंद्र इन्सां, नीलम इन्सां ने सहयोग किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।