केयर मुहिम: बुजुर्गों ने पूज्य गुरु जी को बताया फरिश्ता

care-campaign

बुजुर्गों को जरूरत मुताबिक कपड़े भी वितरित किए

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (care campaign) की पवित्र शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपना जन्मदिन सहित परिवार में आने वाले विशेष सुअवसरों को 151 मानवता भलाई कार्य कर मनाते हैं। इसी कड़ी में प्रीत नगर निवासी एमएसजी आईटी विंग की सेवादार बहन लीना इन्सां ने अपना जन्मदिन व पावन एमएसजी महा रहमोकर्म माह की खुशी केयर मुहिम के तहत शहर के कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ मनाई।

मुहिम के तहत उन्होंने जन्मदिन की खुशी में बुजुर्गों के संग केक काटा और उन्हें उनकी जरूरत के मुताबिक कपड़े भी वितरित किए और उनका दुख-दर्द सांझा कर उनसे आशीर्वाद लिया। सेवादार बहन की सेवा से खुश होकर बुजुर्गों ने उन्हें शुभाशीष देते हुए कहा कि आज के समय में कोई अपने मां-बाप की भी सेवा नहीं करता, लेकिन आप लोग हमारे साथ अपनी खुशी सांझी कर रहे हो, आपके संस्कार उच्च व महान है और आपको ऐसी शिक्षा देने वाले आपके परिवार इस दुनिया से अलग है। वहीं जब एक बुजुर्ग से बात की गई तो कहने लगे आप कहां से आए हो, क्योंकि आपको मिली शिक्षाएं बेमिसाल है। तो लीना इन्सां ने बताया कि यह सब हमारे पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की दी हुई प्रेरणा है कि आप कुछ भी खुशी मनाते हो अगर मानवता भलाई कार्य करके मनाओगे तो अलग ही खुशी मिलती है।

कलयुग में भगवान के अवतार हैं पूज्य गुरु जी | care campaign

बुजुर्ग ने पूज्य गुरु जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी कलियुग में भगवान के अवतार है। इसके अलावा लीना इन्सां ने अपने जन्मदिन पर बेसहारा घायल पशु- पक्षी आश्रम में जाकर घायल पक्षियों को बाजरा डाला, घायल गाय को चारा खिलाया और घायल कुत्तों को बिस्कुट खिलाए। वहां के प्रबंधक जसपाल सिंह ने भी पूज्य गुरु जी की प्रेरणादायक शिक्षाओं के लिए उनका आभार जताया। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के साथ भी केक काटा और उन्हें चॉकलेट, टॉफी, फ्रूट केक भी वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रभजोत इन्सां व प्रीति इन्सां भी मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।