नगर निगम और सिटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान उठवाया सामान

समय समाप्त होने के बाद भी सामान नहीं उठा रहे थे दुकानदार

मुक्तसर (सच कहूँ न्यूज)। माघी मेले मौके मुक्तसर के मलोट रोड पर जिला प्रशासन की ओर से 30 जनवरी तक सड़क के दोनों तरफ बाजार लगाने की दी मंजूरी का समय समाप्त होने के बाद भी दुकानदार अपना सामान नहीं हटा रहे। जिन पर सोमवार को नगर कौंसिल व सिटी पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए सामान हटाया गया।

यह भी पढ़ें:– ईंट भट्ठा संचालक पर पांच लाख रुपये हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज

नगर कौंसिल के ईओ रजनीश कुमार ने बताया कि माघी मेले मौके मलोट रोड पर जिला प्रशासन की ओर से दुकानदारों को सड़क के दोनों साइड किनारों पर बाजार लगाने की अनुमति दी गई थी और 30 जनवरी को सामान हटाने का समय तय किया गया था। लेकिन यह दुकानदार फरवरी की छह तारीख होने के बाद भी सामान नहीं हटा रहे थे। इनको कई बार सामान हटाने के लिए बोला गया। लेकिन यह उनके आदेश को अनदेखा करते रहें। बाजार की वजह से यातायात बाधित हो रही है। रोजाना लंबा जाम लगने की उन्हें शिकायतें मिल रही हैं।

जिसके चलते उन्होंने सोमवार को सिटी पुलिस के साथ डीएसपी जगदीश कुमार के नेतृत्व में बाजार को हटाया गया है। डीएसपी जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को साथ लेकर दुकानदारों को सड़क के किनारे से हटाया गया है। उन्होंने कहा कि यह बाजार यातायात की समस्या काफी आ रही थी। दुकानदारों को जो समय दिया था, वह समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदारों का सामान अभी उठाने वाला रह गया है, उन्हें प्यार से सामान उठाने के लिए कह दिया गया है। अगर वह नहीं हटाते तो सख्ती से हटाया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।