आरोपियों के विरुद्ध किया मामला दर्ज, तलाश जारी: थाना प्रमुख महल कलां
महल कलां। (सच कहूँ/जसवंत सिंह लाली) जिला बरनाला के अधीन आते गांव सहजड़ा में किसान परिवार से संबंधित युवक की दो युवकों द्वारा हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंधी जानकारी देते थाना महल कलां के प्रमुख सुखविन्दर सिंह संघा ने बताया कि बीती रात 9 बजे के करीब जगसीर सिंह व गुरचेत सिंह की जगदीप सिंह (19) पुत्र नरोतम सिंह से आपसी तकरार हो गई, जो इस हद तक बढ़ गई कि जगसीर सिंह व गुरचेत सिंह ने जगदीप सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और झगड़े दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि झगड़े में घायल हुई महिला करमजीत कौर को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है व दूसरा घायल युवक रमनदीप सिंह को बरनाला के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जो अस्पताल में उपचाराधीन है।
यह भी पढ़ें:– अंबाला रेस्ट हाउस में मंत्री विज से मिला ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल
एसएचओ सुखविन्दर सिंह संघा ने बताया कि नगिन्द्र कौर पत्नी नरोतम सिंह निवासी सहजड़ा के बयानों के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना महल कलां में मामला दर्ज कर लिया गया है व आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बरनाला भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मृतक जगदीप सिंह 2 बहनों का इकलौता भाई था, जिसकी मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।