कहा, पॉलिसी में काफी विसंगतियां, नहीं मिला 97 प्रतिशत पैसा
- वन रैंक वन पैंशन पॉलिसी में विसंगति के विरोध में पूर्व सैनिक हुए एकत्रित
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी में पूर्व सैनिक भिवानी के नेहरू पार्क में एकत्रित हुए। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और उसके बाद सरकार द्वारा वन रैंक वन पॉलिसी में विसंगति को लेकर सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि सरकार ने पॉलिसी तो बनाई, लेकिन उसने विसगति छोड़ दी। जिस कारण अब तक 97 प्रतिशत पैसा उन लोगो को नही मिला है। उन्होंने कहा कि अब वे आंदोलन करने वाले है। पूर्व सैनिकों ने बैठक की ओर सरकार को खूब कोसा। उन्होंने कहा कि सरकार ने घोषणा तो बहुत की, लेकिन उसका फायदा उन्हें कुछ नही दिया। आज हवलदार ओर कर्नल में पेंशन का गैप बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें:– संत रविदास जी ने अपनी रचनाओं तथा शिक्षाओं से फैलाया एकता का संदेश: चरणदास
पूर्व सैनिक महेश चौहान, नेत्रपाल, मोहित यादव, कृष्ण सहवाल ने कहा कि सरकार ने घोषणा की, लेकिन विसंगतिया छोड़ दी। जिस कारण जो फायदा मिलना चाहिए था वो आज तक भी नही मिला है। आज उनके बड़े अधिकारी तो पूरा लाभ उठा रहे है, लेकिन वे लोग अभी भी उस फायदे से महरूम है। उन्होंने कहा कि वे अपनी इसी मांग लो लेकर अब जंतर मंतर पर एकत्रित होंगे। इसके लिए पहले 20 फरवरी को डीसी के माध्यम से ज्ञापन देंगे उसके बाद जंतर मंतर पर कूच करेंगे। इस मामले में कृषि मंत्री जेपी दलाल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को शांति पूर्ण ढंग से विरोध करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि खजाने पर पहला अधिकार गरीब का होता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।