अडानी सीमेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की

Adani Group
अडानी कंपनी को बड़ा झटका, इतने प्रतिशत गिरा मुनाफा

शिमला (एजेंसी)। अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने अदानी समूह द्वारा हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के दादलाघाट और बिलासपुर जिले के बरमाना में सीमेंट कारखानों के अचानक बंद होने के बाद सात हजार ट्रक संचालकों के आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की है और इसी दौरान, उऩ्होंने कानून के आपातकालीन प्रावधानों के तहत अडानी सीमेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष कुलतार सिंह अटवाल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि अडाणी प्रबंधन अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए संचालकों का शोषण करने का प्रयास कर रहे हैं और उनके प्रति अड़ियल रवैया अपना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में अचानक फैक्ट्रियां बंद होने से यहां के करीब एक लाख परिवार प्रभावित हुए हैं।

अटवाल ने कहा कि माल ढुलाई की जो दरें 20 साल पहले लागू थीं, वे आज भी उतनी ही हैं। 15 साल पहले डीजल के दाम बहुत कम थे, जो आज 90 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं। पहले टोल टैक्स नहीं होता था, अब नेशनल परमिट वाले आॅपरेटर सालाना चार लाख रुपये से ज्यादा टोल टैक्स चुकाते हैं। पहले टायरों का आयात चीन से होता था लेकिन इस आयात पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दी गई है और टायरों के दाम दोगुने हो गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।