डॉ. एमएसजी की फौज उतरी मैदान में तो चंद घंटों में ‘क्लिन’ हुआ शहर व गांव का कोना-कोना

  •  पूज्य गुरुजी ने बरनावा आश्रम में सुबह 10.30 बजे स्वयं झाड़ू लगाकर की अभियान की शुरूआत
  •  हनुमानगढ़ ब्लॉक को नौ जोन में बांटकर साध-संगत ने चलाया सफाई अभियान
  •  अभियान के बाद चकाचक नजर आने लगा शहरी व ग्रामीण इलाका

हनुमानगढ़। डॉ. एमएसजी की लाखों की तादाद में साध-संगत शनिवार को पूरे राजस्थान में झाड़ू, कस्सी, तसला, पल्ली, आरी, कुल्हाड़ी आदि मैदान में उतरी तो शहर व गांव का वह कोना सफाई से अछूता नहीं रहा, जहां अक्सर कचरा बिखरा रहता था। चंद घंटे चले महा सफाई अभियान के बाद शहर व गांव चकाचक नजर आने लगे। मौका था सच्चे दाता रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के साथ करीब पांच साल बाद सच्चे दाता, रूहानी रहबर पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज का एमएसजी रहमोकर्म माह का शुभ भंडारा अपने साथ मनाने की खुशी का। इस खुशी का इजहार शनिवार को राजस्थान की साध-संगत ने पूरे प्रदेश को स्वच्छता की अनूठी सौगात देकर किया। इस महा सफाई अभियान की शुरूआत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में स्थित शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा में सुबह 10.30 बजे स्वयं झाड़ू लगाकर की।

इसके पश्चात एक साथ पूरे राजस्थान प्रदेश के गांवों, शहरों, कस्बों, तहसील व नगरों में डेरा अनुयायी सफाई कार्य में जुट गए। सफाई अभियान को लेकर साध-संगत उत्साह से लबरेज नजर आई। युवा ही नहीं बच्चों व बुजुर्गांे ने भी महा सफाई अभियान में आहुति दी। वहीं इतनी बड़ी तादाद में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों को वर्दी में सफाई कार्य करते देख लोग भी हैरान रह गए। उनके मुंह से यही बात निकली कि धन्य हैं पूज्य गुरुजी, जिन्होंने अपने अनुयायियों को मानवता की भलाई करने की सीख दी और सेवादार भी अपने पूज्य गुरुजी के दिखाए रास्ते पर चलकर अनूठी मिसाल कायम कर रहे हैं।

उनका कहना था कि छह माह में इस तरह के अभियान साध-संगत चलाए तो अच्छा संदेश जाएगा। हनुमानगढ़ ब्लॉक में महा सफाई अभियान का आगाज हनुमानगढ़ टाउन में गोशाला के पास स्थित सुभाष चौक पर हुआ। यहां लगाई गई बड़ी स्क्रीन पर जैसे ही पूज्य गुरुजी ने ऑनलाइन दर्शन देकर व हवा में गुब्बारे छोडक़र महा सफाई अभियान की शुरूआत की तो आसपास का क्षेत्र धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा के पवित्र नारे से गूंज उठा।

इसके बाद पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. रामप्रताप, नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, उपसभापति अनिल खीचड़, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़, पार्षद मनोज सैनी, पार्षद प्रदीप ऐरी, नगर परिषद की मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी व स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव ने सुभाष चौक के नजदीक झाड़ू लगाकर महा सफाई अभियान का आगाज किया। तत्पश्चात साध-संगत सफाई करने के औजार जैसे झाड़ू, कस्सी, तसला, पल्ली, आरी, कुल्हाड़ी आदि अपने साथ लेकर शहर व गांव में बनाए गए अपने निर्धारित जोन के लिए रवाना हो गई। साध-संगत ने चंद घंटों में ही शहर व गांवों की सूरत बदल दी। शहरी क्षेत्र में कई जगह ऐसी थीं जहां लम्बे समय से सफाई न होने से कचरा व गंदगी अटी पड़ी थी। लेकिन जब साध-संगत उस जगह पहुंची तो कुछ समय बाद ही उस जगह की सूरत बदल गई। इस पर आसपास के दुकानदार व रहवासी साध-संगत का धन्यवाद करते नहीं थके। सफाई के साथ सेवादारों ने भविष्य में अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए उनसे शपथ पत्र भी भरवाए।

क्या बोले जनप्रतिनिधि

नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने डेरा सच्चा सौदा की ओर से हनुमानगढ़ शहर सहित पूरे प्रदेश में चलाए गए सफाई अभियान के महायज्ञ को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि इसका अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणा पर चल रही साध-संगत हर किसी के लिए प्रेरणास्त्रोत बन रही है। सफाई अभियान चलाने के लिए नगर परिषद प्रशासन की तरफ से सभापति ने पूज्य गुरुजी व साध-संगत का आभार जताया। नगर परिषद उपसभापति अनिल खीचड़ ने कहा कि पूर्व में भी साध-संगत की ओर से मानवता भलाई के कई कार्य किए गए हैं और वर्तमान में किए जा रहे हैं। पूर्व में राजस्थान में चलाए गए सफाई अभियान की आज भी तारिफ होती है। इस तरह के पुण्य कार्यांे के लिए पूज्य गुरुजी व साध-संगत बधाई की पात्र है।

पार्षद मनोज सैनी ने कहा कि पूज्य गुरुजी के वचनों पर चलते हुए साध-संगत आमजन को स्वच्छता का संदेश दे रही है जो अपने आप में सराहनीय है। सफाई अभियान के अलावा सेवादारों की ओर से समय-समय पर चलाए जाने वाला पौधरोपण अभियान भी सराहनीय है। इस कारण धरा पर हरियाली नजर आने लगी है। यही नहीं आपदा के समय में भी सेवादार मदद के लिए आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में सेवादारों की फौज और बढ़े, ऐसी कामना है ताकि मानवता भलाई के कार्यांे को और गति मिले।

पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि पूज्य गुरुजी अन्य मानवता भलाई के कार्यांे के साथ-साथ सफाई व पौधरोपण अभियान को विशेष तवज्जो देते हैं जो दूसरों के लिए संदेश है। सफाई अभियान से शहर-गांवों से गंदगी दूर होती है और बीमारियां फैलने का डर समाप्त होता है। उन्होंने छह माह बाद प्रदेश में इस तरह के महा सफाई अभियान की आवश्यकता पर जोर दिया।

ब्लॉक जिम्मेवार व भारी तादाद में साध-संगत रही मौजूद

महा सफाई अभियान के शुभारंभ मौके पर 45 मेंबर सुमन कामरा इन्सां, राजेश इन्सां, गुरजंट सिंह इन्सां, अशोक इन्सां, हरीसिंह इन्सां, 45 मेंबर बहन रेशमा गर्ग इन्सां, मीनाक्षी इन्सां, नीलम डोडा इन्सां, संतोष नारंग इन्सां, 15 मेंबर श्यामलाल गर्ग इन्सां, गिरधारी लाल इन्सां, प्रेम असीजा इन्सां, गौरव छाबड़ा इन्सां, रघुवीर सिंह इन्सां, हुकमाराम इन्सां, रामप्रसाद इन्सां, सुनील इन्सां, शहर प्रेमी सेवक रणजीत सिंह इन्सां, संतोख सिंह इन्सां, सुरेश मरेजा इन्सां, श्यामलाल मंगवाना इन्सां, मुकेश गर्ग इन्सां सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार व भारी तादाद में साध-संगत मौजूद रही।

इन गांवों व शहरों को किया चकाचक

हनुमानगढ़ ब्लॉक में महा सफाई अभियान को लेकर नौ जोन बनाए गए थे, जिनमें साध-संगत ने सफाई कार्य किया। हनुमानगढ़ टाउन में रेलवे स्टेशन, जिला चिकित्सालय, नगर परिषद, गुड़ मण्डी, पुराना बाजार, सुभाष चौक, सब्जी मण्डी, लालाजी चौक, रामदेव मेडिकल स्टोर, हिसारिया मार्केट, नई धानमंडी, इन्द्रा चौक, आर्य समाज मंदिर, किराना भवन, छह नम्बर चुंगी, बस स्टैंड, हनुमानगढ़ जंक्शन में शहीद भगतसिंह चौक, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सरकारी हॉस्पिटल, सब्जी मण्डी, करणी पेट्रोल पम्प, राजीव चौक, नई धानमंडी, हाउसिंग बोर्ड, अम्बेडकर सर्किल, एलआईसी ऑफिस, पुलिस स्टेशन, पुरानी-नई कलक्ट्रेट, गांव कोहला, रामसरा, झाम्बर, अमरपुरा थेड़ी, गुरुसर, धोलीपाल, मुण्डा, भूनावाली ढाणी, नौरंगदेसर, मक्कासर, नवां, सतीपुरा, चंदड़ा, चक ज्वालासिंहवाला, रोड़ांवाली, जोड़कियां, बावरियोंवाली ढाणी, दो केएनजे, नन्दराम की ढाणी, मोहन मगरिया, मटोरियांवाली ढाणी, नाथांवाली थेड़ी में साध-संगत ने सफाई अभियान चलाकर इलाके को स्वच्छता की सौगात दी।

साध-संगत आज मनाएगी पावन भंडारा

गौरतलब है कि 28 फरवरी 1960 को डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज को डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही के रूप में गुरुगद्दी पर विराजमान किया था। इसलिए इस पूरे महीने को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत एमएसजी महारहमोकर्म माह के रूप में मनाती है। राजस्थान की साध-संगत रविवार को पूज्य गुरुजी के साथ इस पावन भंडारे को मनाएगी। जयपुर पावन भंडारे के लिए हनुमानगढ़ टाउन और हनुमानगढ़ जंक्शन से शनिवार शाम 9.30 बजे बसें रवाना हुईं। साध-संगत को बसों के जरिए निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। बता दें कि इससे पहले 23 जनवरी को हरियाणा प्रदेश की साध-संगत ने मात्र 5 घण्टों में पूरे हरियाणा की सफाई करके पूज्य गुरुजी को अनूठा तोहफा दिया था। इसमें राजस्थान के सेवादारों ने भी हरियाणा में अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर भागीदारी की थी

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।