गुस्साए कर्मचारियों ने लगाया धरना
श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। बिजली सप्लाई ठीक करते समय करंट लगने से झुलसे पावरकॉम के ठेका कर्मचारी का इलाज कंपनी और बिजली बोर्ड द्वारा न करवाए जाने के रोष स्वरुप पावरकॉम एंड ट्रासको ठेका कर्मचारी यूनियन की ओर से मुक्तसर वह गिद्दड़बाहा में पावरकॉम कार्यालय के समक्ष धरना लगाकर मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी की गई।
यह भी पढ़ें:– परिवार पहचान पत्र को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल
दरअसल बीते सोमवार को पावरकॉम का ठेका कर्मचारी पलविंदर सिंह गिद्दड़बाहा के एक गांव में ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली सप्लाई ठीक कर रहा था। इस दौरान उसे ट्रांसफार्मर से करंट लगने से उसकी बाजू झुलस गई और वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पहले गिद्दड़बाहा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से हालत गंभीर देखते हुए बठिंडा के लिए रेफर कर दिया गया। अब उसका इलाज ना तो कंपनी करवा रही है और ना ही बिजली बोर्ड उसके इलाज पर पैसे खर्च करने को राजी है।
ठेका कर्मचारी यूनियन के प्रधान अंग्रेज सिंह ने कहा कि कर्मचारी पलविंदर सिंह ड्यूटी के दौरान घायल हुआ है। इसलिए कंपनी और बिजली बोर्ड की जिम्मेदारी बनती है कि पैसे खर्च कर उसका इलाज करवाया जाए। उन्होंने कहा कि आए दिन कर्मचारी काम के दौरान हादसों का शिकार हो रहे हैं। लेकिन न तो कंपनी कर्मचारियों की तरफ ध्यान दे रही है और ना ही बिजली बोर्ड। उन्होंने बताया कि वर्क आर्डर में लिखा गया है कि जब भी किसी कर्मचारी के साथ कोई हादसा होता है तो उसका इलाज कंपनी द्वारा करवाया जाएगा, लेकिन वर्क आर्डर के मुताबिक उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही। उन्होंने मांग की है कि घायल कर्मचारी का कंपनी या बिजली बोर्ड इलाज करवाए और ठेका सिस्टम खत्म कर उन्हें विभाग में रेगुलर किया जाए। नहीं तो वह संघर्ष करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष केशर सिंह, सचिव मनिंदर सिंह के अलावा अन्य उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।