प्रदेश के अलग-अलग शहरों और गांवों को विभिन्न जोनों में बांटकर पूरे राजस्थान में चल रहा सफाई महाअभियान
- राजस्थान संगत के आग्रह पर पूज्य गुरु जी ने शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा (यूपी) से आॅनलाइन किया शुभारंभ
- गाँवों-शहरों में एक साथ हुआ आगाज
- युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी डाल रहे सेवा कार्य में आहूति
- सड़कों, गली-कूचों और सार्वजनिक स्थलों से भारी मात्रा में साफ किया जा रहा कूड़ा-कर्कट
- गुरु के प्यारों की सेवा भावना को देखकर कायल हुए राजस्थान के लोग
जयपुर। (सच कहूँ न्यूज) राजस्थान प्रदेश की साध संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के साथ करीब पांच साल बाद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का एमएसजी रहमोकर्म माह का शुभ भंडारा अपने साथ मनाने की खुशी में शनिवार 4 फरवरी को राजस्थान को स्वच्छता की अनुपम सौगात दे रही है।। राजस्थान की संगत के आग्रह पर इस सफाई अभियान की का शुभारंभ पूज्य गुरु जी ने शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा (यूपी) से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से किया। लाखों की तादाद में साध-संगत अपने-अपने गाँवों और शहरों में सफाई अभियान में अपनी आहूति डाल रही है और अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर सफाई के कार्य में जुटी है।
साध-संगत सफाई करने के औजार जैसे झाड़ू, कस्सी, तसला, पल्ली, आरी, कुल्हाड़ी आदि अपने साथ लेकर पहुंची। इसके अलावा डेरा अनुयायी अपने खाने-पीने की सामग्री भी अपने साथ लेकर आए। सफाई के साथ सेवादार भविष्य में अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए उनके शपथ पत्र भी भरवा रहे हैं। राजस्थान प्रदेश कमेटी के जिम्मेदारों ने बताया कि सफाई अभियान को लेकर सभी शहरों को अलग-अलग जोनों में बांटकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। और सभी शहरों व गावों को साफ सुथरा चकाचक किया जा रहा है।
23 जनवरी को डेरा श्रद्धालुओं ने 5 घंटे में चमकाया था पूरा हरियाणा
बता दे कि इससे पहले 23 जनवरी को हरियाणा प्रदेश की साध संगत ने मात्र 5 घण्टों में पूरे हरियाणा की सफाई करके पूज्य गुरु जी को अनूठा तोहफा दिया था।
गौरतलब है कि 28 फरवरी 1960 को डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने परम पिता शाह सतनाम जी महाराज को डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही के रूप में गुरुगद्दी पर विराजमान किया था। इसलिए इस पूरे महीने को डेरा सच्चा सौदा की साध संगत एमएसजी महारहमोकर्म माह के रूप में मनाती है। पूज्य गुरु जी के साथ इस पावन भंडारे को मनाने की खुशी में शनिवार को राजस्थान की साध संगत पूरे प्रदेश में सफाई अभियान चलाकर पूज्य गुरु जी को तोहफा दे रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।