सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए चिरायु कार्ड योजना की शुरूआत
- एक लाख 80 हजार से कम वार्षिक आय वाले लोगों के बनाए जा रहे है चिरायु कार्ड : सीएमओ
- अभी तक जिला में 4 लाख 30 हजार कार्ड बनाए गए, 5 लाख 72 हजार का था लक्ष्य : सीएमओ
भिवानी। (सच कहूँ न्यूज) सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की गई। जिसके तहत जिस परिवार की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रूपये से नीचे है, उनके चिरायु कार्ड बनाए जा रहे है। इस योजना के तहत भिवानी जिला को 5 लाख 72 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसके तहत 4 लाख 30 हजार चिरायु कार्ड भिवानी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बना दिए गए है। यह बात भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने चिरायु कार्ड योजना की जानकारी देते हुए कही।
यह भी पढ़ें:– रानियां रोड़ पर धंसी सड़क का गोविंद कांडा ने लिया संज्ञान
सीएमओ ने कहा कि अब बीमार व्यक्ति को इलाज करवाने के लिए यहां-वहां भटकने की भी आवश्यकता नहीं तथा ना ही पैसे का प्रबंध करने के लिए जमीन या घर बेचने की जरूरत होगी। हरियाणा सरकार अब चिरायु योजना लेकर आई है, जिसके तहत हरियाणा के गरीब परिवारों को समय पर इलाज की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस योजना को महत्वपूर्ण योजना बताया है।
सीएमओ डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि जिस परिवार की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रूपये से नीचे है, उनके चिरायु कार्ड बनाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि भिवानी जिला को 5 लाख 72 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य मिला था, जिसके तहत अभी तक जिला में 4 लाख 30 हजार कार्ड बनाए जा चुके है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर कल्याणकारी योजनाएं लोगों के लिए शुरू की जाती रहती है। उन्हीं में से एक कल्याणकारी योजना हरियाणा चिरायु योजना है, जो कि स्वास्थ्य के क्षेत्र से संबंधित एक महत्वपूर्ण योजना है।
उन्होंने कहा कि इस योजना का फायदा हरियाणा राज्य में रहने वाले बीमारी लोगों को होगा। सरकार के द्वारा जन सेवा के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है। हरियाणा राज्य के लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाओं का लाभ इस योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि हरियाणा राज्य में रहने वाले लोगों को अपनी बीमारी का ईलाज करवाने के लिए आर्थिक समस्या का सामना ना करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।