अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही डेढ़ वर्षीय मासूम बालिका, क्षेत्र के गांव पंजीठ में हुई ह्रदय विदारक घटना, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी महिला को हिरासत में लिया
कैराना। (सच कहूँ न्यूज) गांव पंजीठ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी माँ ने अपने तीन बच्चों को पानी में घोलकर जहरीला पदार्थ पिला दिया, जिससे छह वर्षीय बालक समेत दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि डेढ़ वर्षीय मासूम बालिका मेरठ के अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। ह्रदय विदारक घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
यह भी पढ़ें:– आम बजट पर भिवानी के लोग बोले
कोतवाली क्षेत्र के गांव पंजीठ निवासी मुरसलीन दिल्ली में रहकर फर्नीचर का काम करता है, जबकि उसकी पत्नी बच्चों के साथ गांव में रहती है। मुरसलीन का आरोप है कि बुधवार को उसकी पत्नी सलमा ने छह वर्षीय बेटे साद, चार वर्षीय बेटी मिस्बाह और डेढ़ वर्षीय बेटी मंतशा को पानी में जहरीला पदार्थ घोलकर पिला दिया, जिस कारण साद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पंजीठ चौकी प्रभारी एसआई राधेश्याम भारती पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद तीनों बच्चों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया।
जहां पर चिकित्सकों ने साद को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों बच्चियों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से दोनों बच्चियों को मेरठ उपचार के लिए भेजा गया। बताया गया है कि मिस्बाह ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वही, मेरठ के अस्पताल में भर्ती डेढ़ वर्षीय मासूम मंतशा जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। मुरसलीन ने बताया कि वह मामले की सूचना मिलने पर बुधवार को ही घर पहुंचा है। पुलिस ने मौके से स्टील का एक पानी का जग व कपड़ा सहित कुछ संदिग्ध सामान भी अपने कब्जे में लिया है। वही, पुलिस ने मुरसलीन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया।
इसके अलावा पुलिस ने मृतक साद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए महिला से पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि बालिका मिस्बाह का पोस्टमार्टम मेरठ में होगा। उधर, चौकी प्रभारी का कहना है कि जहरीला पदार्थ पिलाए जाने से दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि तीसरे की हालत गम्भीर बनी हुई है। बच्चों की माँ पर जहरीला पदार्थ दिए जाने का आरोप लगा है। पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।