जिला करनाल के डेरा श्रद्धालुओं ने बुजुर्गों संग बिताया जनवरी माह के शनिवार का अंतिम दिन
- मिठाईयां खिलाकर, बुजुर्गों का जान हाल चाल, सांझा किए खुशी के पल
करनाल। (सच कहूँ/विजय शर्मा) सच्चे दाता रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का हर कदम इंसानियत और मानवता को समर्पित रहा है। ऐसे में समाज का एक तबका ऐसा भी है जो अपनों की अनदेखी और समाज की बेरूखी का दंश झेल रहा है। इन अनाथ और बेसहारा बुजुर्गों का अकेलपन इनके लिए एक सजा बना चुका है। ऐसे में पूज्य गुरु जी ने इन बुजुर्गों की सुध लेते हुए केयर मुहिम की शुरूआत की। इस मुहिम के तहत पूज्य गुरु जी ने करोड़ों साध-संगत से आह्वान किया कि वो हर महीने का आखिरी शनिवार इन बुजुर्गों के साथ खुशियां बांटकर मनाएं। पूज्य गुरु जी के इस आह्वान व मुहिम का असर समाज में दिखना शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें:– सच का रास्ता छोड़ेंगे नहीं: पूज्य गुरु जी
इस मुहिम के तहत जिला करनाल के 15 मैंबर परविन्द्र इन्सां व ब्लॉक नीलोखेड़ी से लक्ष्मी इन्सां व विनोद इन्सां ने बुजुर्गों के साथ अपना समय बिताया और उन्हें मिठाइयां भी वितरित की। डेरा श्रद्धालुओं ने इन बुजुर्गों का हाल चाल पूछा और चरणों को स्पर्श कर इनका आशीर्वाद भी लिया। डेरा श्रद्धालुओं द्वारा लाई गई खुशियां पाकर इन बुजुर्गों के आंसू बहने लगे। बुजुर्गों के हर हाथ इन सेवादारों के लिए आशीर्वाद के लिए उठ रहे थे और हर सेवादार का सिर इन बुजुर्गों के चरणों में झुक रहा था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।