टी बी से ग्रस्त लाभार्थियों को पोषण आहार वितरण किया गया

मुजफ्फरनगर। (सच कहूँ/राहुल कुमार प्रजापति) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गालिबपुर मे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (भारत सरकार )के सर्वोच्चप्राथमिकता प्राप्त राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम (लक्ष्य टीवी उन्मूलन 2025)उत्तर प्रदेश राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदी पटेल जी के निर्देशन पर विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा टीवी के मरीजों को गोद लिया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गालिबपुर में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता जी केे निर्देशानुसार डॉ अवनीश कुमार सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गालीवपुर द्वारा पोषण वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें:– बरसात से सरसों व गेहूं को फायदा: कृषि वैज्ञानिक

 

 

वह सभी से संभावित टीबी रोगी खोज कर स्वास्थ्य केंद्र भेजने का आग्रह किया गया वह सभी को अवगत कराया गया कि मरीजों के खाते में पोषण हेतु ₹500 प्रतिमाह दिया जा रहा है अतः उक्त राशि का उपयोग पोषण हेतु किया जाए जिससे टीवी मरीज शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके वह टीवी मरीजों में मृत्यु दर वे बीमारी पर होने वाले खर्च को जीरो किया जा सके इस अवसर पर डॉ ध्रुव जैन डॉ वेद भूषण आयुष चिकित्सक नीरज कुमार फार्मेसिस्ट अरुण महावी फार्मेसिस्ट एहतेशामम मिर्जा एलटीओमपाल सिंह वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक विकोल कुमार लैब टेक्नीशियन उपस्थित रहेसभी ने टीवी हारेगा देश जीतेगा के नारे लगाए।इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।