सभी विभागों में बहाल हो खेल कोटा
- मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में खेल कोटा हर सरकारी विभाग की नौकरियों में बहाल करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस मांग को लेकर सैकड़ों खिलाड़ी व कोच सोमवार को सड़कों पर उतरे। गुस्साए खिलाड़ियों ने एक स्वर में कहा कि सरकार सभी विभागों में खेल कोटा बहाल करे। हरियाणा को खिलाड़ियों व जवानों का प्रदेश माना जाता है। बावजूद इसके ये साल खेल व खिलाड़ियों के लिए संकट व परेशानी लेकर आया है। फिर वो चाहे अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में धरने पर बैठे खिलाड़ी हो या फिर अब भिवानी में सड़कों पर उतरे खिलाड़ी हो। अभी दिल्ली वाला मामला शांत भी नहीं हुआ है कि भिवानी में खिलाड़ी सरकारी नौकरियों में हर विभाग में 3 फीसदी खेल कोटा की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं।
यह भी पढ़ें:– जन समस्याओं को लेकर निकाला विरोध मार्च
द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच जगदीश सिंह एवं भिवानी बॉक्सिंग क्लब के प्रधान कमल सिंह ने आरोप लगाया है कि पिछले साल खेल कोटा बहाली को लेकर जब वो सड़कों पर उतरे थे तो सरकार ने उनकी मांग मानी थी। स्वयं सीएम, तत्कालीन खेल मंत्री व खेल निदेशक ने ट्वीट कर खेल कोटा बहाल करने की जानकारी दी थी, पर आज तक वो कोटा बहाल नहीं हुआ। सड़कों पर उतरे इन खिलाड़ियों ने जल्द खेल कोटा बहाली की मांग की है।
वहीं गुस्साए खिलाड़ियों ने कटाक्ष किया कि जब कोई खिलाड़ी विदेशी जमी से मैडल लाता है तो यही नेता उन्हें खाने पर बुलाते हैं और हमारे साथ फोटो खिंचवाते हैं, पर जब नौकरी की बात आती है तो झूठे वायदे किए जाते हैं। खिलाड़ियों ने चेतावनी दी कि सरकार उनके साथ ये खेल ना खेले। वो खेलने लगे तो सरकार से अच्छा खेलेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।