वार्ड नं. 9 के प्राचीन शिव मंदिर जट्टा वाला में हुआ आयोजित
- 40 लोगों ने बनवाए आयुष्मान कार्ड
अम्बाला (सच कहूँ न्यूज)। पं. केदारनाथ शर्मा चेरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से इस बार नि:शुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप रविवार को प्राचीन शिव मंदिर जट्टा वाला (रजि.), नजदीक काली माता मंदिर में सुबह 11 से 2 बजे तक लगाया गया। 538 लोगों ने मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप का लाभ उठाया। कैम्प में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच. बी. टेस्ट निशुल्क किए गए। साथ ही आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र, ई श्रम कार्ड भी मौके पर ही बनाए गए।
कैंप में कपिल आई अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञ तुषार गोयल ने 125 लोगों की आंखें जांचीं, जिनमें से 12 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, जिनके लैंस कपिल आई अस्पताल अम्बाला शहर से मशीन द्वारा बिल्कुल मुफ्त डाले जाएंगे। वहीं एम. एम. सुपर स्पैशलिटी अस्पताल मुलाना से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर ने 55 लोगों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों को जांचा। सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता गुप्ता ने 88 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। वहीं त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव गुप्ता ने 60 लोगों को स्किन से संबंधित बीमारियों को जांचा व उन्हें परामर्श दिया। वहीं 135 लोगों ने अपने रक्त की भी जांच करवाई जिन्हें उनकी रिपोर्ट जल्द ही सौंप दी जाएगी। कैंप में 40 लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड भी मौके पर ही बनवाए साथ ही 35 लोगों ने अपने परिवार पहचान पत्र भी बिल्कुल मुफ्त बनवाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।