पीड़ित किसानों ने की मुआवजे की मांग
रानियां (सच कहूँ न्यूज)। गांव ओटू हैड के समीप एनजीसी भाखड़ा के अचानक टूटने से समीपस्थ कृषि क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया, जिससे किसानों में शासन के प्रति रोष पैदा हो गया। नहर टूटने की जैसे ही विभागीय अधिकारियों को सूचना मिली वे मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। शासकीय अधिकारियों में विभाग के एसडीओ शमशेर सिंह व नायब तहसीलदार हरीशचंद्र मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:– केयू ने 27 प्रतियोगिताओं में से 18 जीती, बना उपविजेता
वहीं इस घटना के बाद किसानों ने विभाग को ही इसके लिए दोषी ठहराया। किसानों के अनुसार इस नहर के टूटने से किसानों की लगभग 90 एकड़ फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई। किसानों ने सरकार व प्रशासन के उच्च अधिकारियों से अपील करते हुए कहा है कि इस नहर के टूटने के बारे में उच्च स्तरीय जांच की जाए और दोषी अधिकारियों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। किसानों का कहना है कि जिस भी किसान की फसल जलमग्न हुई है उन सभी किसानों को सरकार द्वारा जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।