बठिंडा/सलाबतपुरा (सच कहूँ न्यूज)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में पंजाब की साध-संगत द्वारा आज 29 जनवरी, दिन रविवार को सुबह 11 बजे शाह सतनाम जी रूहानी धाम डेरा राजगढ़, सलाबतपुरा (पंजाब) में मनाए जा रहे ‘पवित्र एमएसजी भंडारे’ संबंधी तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं। इस भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह पाया जा रहा है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां बरनावा (यूपी) आश्रम से आनलाईन साध-संगत से रू-ब-रू होंगे।
इस पावन भंडारे को लेकर साध-संगत के उत्साह को देखते मुख्य पंडाल के अलावा और भी कई पंडाल बनाए गए हैं, ताकि साध-संगत को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। भंडारे की तैयारियों की देखरेख कर रहे जिम्मेवार सेवादारों ने बताया कि कल पंहुचने वाली साध-संगत की भारी संख्या के मद्देनजर सेवादारों ने कल ही पहुंचकर अपनी-अपनी ड्यूटियां संभाल ली थीं, जिन्होंने पार्किंग, लंगर, पानी आदि के बेहतर प्रबंध किए हैं। भंडारे की खुशी में मुख्य पंडाल को सुन्दर लड़ियों, गुब्बारों व रंगोली से सजाया गया है। मुख्य पंडाल के अलावा बाकी पंडालों में साध-संगत के लिए कई बड़ी स्क्रीनों के अलावा बड़ी संख्या में स्पीकर भी लगाए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।