सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इंस्ट्राग्राम पर एक रील अपलोड की है। नई रील देखनें के लिए इस पर क्लिक करें। आज इंटरनेशनल एजुकेशन डे यानी अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस है। शिक्षा के महत्व को दुनिया भर में समझाने के लिए हर साल 24 जनवरी को इंटरनेशनल एजुकेशन डे के रूप में मनाया जाता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि शिक्षा सबसे पावरफुल चीज है। यह जीवन को आसान और इंसान को इंसान बनाती है, इससे हर तबके के जीवन में सुधार और फर्क आता है, न सिर्फ आर्थिक स्तर पर बल्कि मानिसक और बौद्धिक स्तर पर भी।
इसलिए इस दिन शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए देश-दुनिया में कई कार्यक्रम, कार्यशालाएं, सेमिनार और दूसरे शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस दिन स्कूलों में भी कई कार्यक्रम होते हैं। वहीं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इंटरनेशनल एजुकेशन डे पर एक रील इंस्ट्राग्राम पर अपलोड की है।
आपको बता दें कि 23 जनवरी 2023 का दिन पूरी दुनिया के इतिहास का सुनहरी पन्ना बन गया है। इतिहास में यह पहली बार होगा जब किसी राज्य की सफाई एक ही दिन में केवल सवा 5 घंटों में कर दी हो। यह अपने आप में नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित हो गया है। 22 जिला हैडक्वार्टरों से लेकर शहर, कस्बों, मंडियों, 7356 गांवों तक डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने कूड़ा इकट्ठा कर चमका दिया। सच्चे मुर्शिद-ए-कामिल पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पवित्र अवतार महीने और पूज्य गुरु जी के शुभ आगमन की खुशी में हरियाणा की साध-संगत ने सफाई महाअभियान का शुभ कार्य कर इतिहास रच दिया।
ये सफाई अपने आप में एक महायज्ञ होता है। ये हमारे पवित्र वेदों में, सभी धर्मों के पाक पवित्र ग्रन्थों में लिखा हुआ है कि वातावरण स्वच्छ होगा तो तंदुरुस्त विचार आते हैं। तंदुरुस्त विचार आएंगे तो समाज तंदुरूस्त होगा। समाज तंदुरूस्त होगा तो पूरा देश तंदुरूस्त होगा। देश तंदुरुस्त होगा तो वर्ल्ड को भी कही न कही तंदुरुस्त कर देगा। तो ये किसी एक आदमी से जुड़ी बात नहीं है, ये पूरे संसार से जुड़ी बात है। जो भी साध-संगत आज महायज्ञ में लगी हुई है गजब। हमारे बच्चों को तो ये इंतजार था कि कब ऐसी सेवा का मौका मिले। ये साध-संगत ने ही तय करके हमें सरप्राइज कर दिया।’’
-पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।