पूज्य गुरु जी ने अभी-अभी 148वां मानवता भलाई कार्य शुरू करवाया, जल्दी पढ़े-

Saint Dr MSG
Saint Dr MSG: दीनता-नम्रता के धारणी बनो: पूज्य गुरु जी

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बरनावा आश्रम से साध-संगत को एक और मानवता भलाई कार्य शुरू करवाया है। 148 मानवता भलाई कार्य : पूरे साल में एक दिन बड़े बुजुर्गों का बर्थडे सैलिब्रेट किया जाएगा।

सवाल: गुरु जी जैसे आप जी हर स्पेशल महीनों में वेल्फेयर कार्य मनाते हैं तो एक ऐसा कार्य भी हो जिसमें पूरे साल में एक दिन बड़े बुजुर्गों का बर्थडे सैलिब्रेट किया जाए जिससे अपनी संगत अनाथ आश्रमों में जाकर कर सकें। पूज्य गुरु जी का जवाब: बहुत बढ़िया सुझाव है इस पर हम ही नहीं सारी साध-संगत भी ताली मार रही है और ये तो आज से ही लागू करना चाहते हैं तो क्या साध-संगत जी इसे चाहती है हम तो चाहते हैं इस पर सभी साध-संगत ने हाथ खड़े करके प्रण लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।