शाह सतनाम सिंह जी के पावन अवतार माह की खुशी में किया नामचर्चा का आयोजन
- 16 अति जरूरतमंद परिवारों को किया गया राशन वितरित
उकलाना/बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) शाह सतनाम सिंह जी के पावन अवतार महा व पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा के पवित्र आगमन की खुशी में ब्लॉक बरवाला की नाम चर्चा का आयोजन हांसी रोड स्थित नाम चर्चा घर में किया गया । नामचर्चा की शुरूआत ब्लाक भंगीदास दास मास्टर ईश्वर सिंह इंसा ने पवित्र नारा धन – धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की । कविराज भाइयों ने पवित्र जन्म माह के भजनों से साध – संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया । ब्लाक भंगीदास दास मास्टर ईश्वर इंसान ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों जैसे गरीबों को मकान बनाकर देना , रक्तदान करना , गुर्दे दान करना , आंखें दान करना , सफाई अभियान चलाना , जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करना आदि सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
ब्लाक भंगीदास मास्टर ईश्वर सिंह इंसा , मास्टर राजकुमार मेहरा इंसा व ग्रीन एस जिम्मेवार बजरंग सोनी इंसा ने जानकारी देते हुए बताया कि डेरा सच्चा सौदा की साध – संगत पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा के पावन दिशा निर्देशानुसार 147 मानवता भलाई के कार्य बढ़-चढ़कर कर रही है । इसी कड़ी के तहत आज शाह सतनाम सिंह जी के पावन माह के उपलक्ष्य में अति जरूरतमंद 16 परिवारों को फूड बैंक में से वितरित किया गया है। साध – संगत ने मानवता भलाई के कार्यों के लिए हाथ उठाकर प्रण भी किया।
नामचर्चा में पहुंचे जिम्मेवारों ने सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अवसर पर सुशील इंसा 25 मेंबर, मास्टर राजकुमार इंसा 15 मेंबर, एमएसजी आईटी विंग के जिला जिम्मेवार रमन इंसा , अमित इंसा , कृष्ण इंसा। ब्लॉक से जिम्मेवार विकास इंसा, अनिल इंसा, दिनेश इंसा , मास्टर ईश्वर इंसा सरहेड़ा 15 मेंबर , भूपेंद्र राजली 45 मेंबर, 15 मेंबर सुंदर नापा , 15 मेंबर जगबीर खरकड़ी साधु राम इंसा बुजुर्ग समिति जिम्मेवार , सुजान बहन सीमा मेहरा इंसा , अनीता सोनी सुजान बहन , 45 मेंबर बहन नरेश इंसा , ग्रीन एस जिम्मेवार दर्शना इंसा , 7 मेंबर ममता इंसा , 7 मेंबर रेखा इंसा , यूथ वीरांगना नीलम आनंद , यूथ वीरांगना सुनीता राजा व समस्त साध – संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।