बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि बेपरवाह सार्इं जी फरमाया करते थे कि बई सच्चे सौदे की कमाई क्योंकि मेहनत करते है सारे, वहां दिन रात लगे रहते हैं। चढ़ावा चढ़ता नहीं कि बई दिन रात लगके खेती बाड़ी से जो भी पैसा आता है वो मेहनत की कमाई होती है। किसी की भी मेहनत की कमाई क्यों ना हो, वहां तो साध-संगत इसलिए कमाती है ताकि साध-संगत को लंगर भोजन करवाया जाए और जो खाने वाला वहां से खाता है ना बड़ी मिठी लगती है, बड़ी प्यारी लगती है लेकिन ये लौहे के चने है अंदर ही अंदर काटते रहते हैं।
आइयें सुनते हैं पूज्य गुरु जी के वचन
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।