हनुमानगढ़। महिला खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए देश में भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) की ओर से महिला जूडो खेलो इंडिया का आयोजन करवाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत 31 जनवरी से 4 फरवरी 2023 तक गोवा में खेलों इंडिया विमेंस जूडो लीग में हनुमानगढ़ के जूडो कोच विनीत बिश्नोई रेफरी की भूमिका निभाएंगे। प्रतियोगिता मे रेफरी के रूप में चयनित होने पर खेल से जुड़े लोगों ने बिश्नोई को बधाई प्रेषित की। जूडो कोच विनीत बिश्नोई ने खुशी जताते हुए स्पोट्र्स एथॉरिटी ऑफ इंडिया (एसएआई) के पदाधिकारियों व राजस्थान जूडो संघ महासचिव महिपाल ग्रेवाल का आभार व्यक्त किया।
बिश्नोई ने बताया की भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम खेलो इंडिया का उद्देश्य खेलों में महिलाओं की अधिक से अधिक भूमिका रहे। सरकार की इस पहल से जूडो खेल व खिलाड़ी नए आयाम स्थापित करेंगे। ज्ञात रहे कि इससे पहले राष्ट्रीय स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में विनीत बिश्नोई को बेस्ट रेफरी का अवार्ड भी मिल चुका है। बिश्नोई इससे पूर्व ऑल इंडिया पुलिस गेम्स, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी, सीनियर नेशनल जैसी अहम प्रतियोगताओं में रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं। बता दें कि क्षेत्र में विनीत बिश्नोई एक मात्र ऐसे रेफरी हैं जो आजतक देश की महत्वपूर्ण जूडो प्रतियोगिताओं में रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।