नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37 सक्रिय मामले बढ़े हैं वहीं इससे संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में 2,07,67 लोगों का टीकाकरण किया गया है और अब तक कुल 220 करोड़ 24 लाख 21 हजार 113 टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 135 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा छह सक्रिय मामले कम हुए है।
वहीं कर्नाटक में 14 , पंजाब में आठ , पुड्डुचेरी और गुजरात में पांच-पांच , दिल्ली और तेलंगाना में दो-दो तथा राजस्थान में एक सक्रिय मामले बढ़े हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अभी 1940 है। इसी अवधि में उत्तर प्रदेश में एक कोरोना मरीज की मौत हो गयी है। विस्तृत आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के दर्ज मामलों का आंकड़ा चार करोड़ 46 लाख 81 हजार 781 और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या चार करोड़ 41 लाख 49 हजार 111 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 5,30,730 हो गयी है।
ये लक्षण दिखे तो तुरंत करवाएं जांच |Coronavirus Aler
- गले में खराश
- छींक
- बहती नाक
- बंद नाक
- बिना कफ वाली खांसी
- सिरदर्द
- कफ के साथ खांसी
- बोलने में परेशानी
- मांसपेशियों में दर्द
- गंध ना आना
- अधिक बुखार
- कंपकंपी के साथ बुखार
- लगातार खांसी
- सांस लेने में समस्या
- थकान महसूस होना
- भूख में कमी
- डायरिया
- बीमार होना
सावधान रहने की जरूरत Coronavirus Aler
समीक्षा बैठक के दौरान मांडविया ने सतर्कता, सावधानी और निगरानी बरतने पर खास जोर दिया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक तथा भीड़भाड वाले स्थानों पर कोविड मानको का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। भूषण ने कल देर शाम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिव और मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि राज्यों को कोविड संक्रमण के प्रबंधन के लिए पांच स्तरीय रणनीति पर काम करना चाहिए।
राज्यों को कोविड संक्रमण के सभी संदिग्ध मामलों की जांच करानी चाहिए। राज्यों को सभी कोविड मानको का पालन सुनिश्चित करना चाहिए। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे पत्र में कहा गया है कि जापान, कोरिया, चीन, अमेरिका और ब्राजील में कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। स्थिति को देखते हुए सभी राज्यों को सतर्कता बरतना आवश्यक है। इन देशों से आने वाले किसी भी संदिग्ध कोविड संक्रमित व्यक्ति के नमूनों को की जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाना चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।