भिवानी रेलवे जंक्शन सहित कई स्थानों पर चला चैकिंग अभियान
- रेलवे पुलिस, जिला पुलिस, सीआईडी व आईबी टीम रही शामिल, संदिग्धों से की पूछताछ
भिवानी (सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। भिवानी की रेलवे पुलिस, जिला पुलिस, सीआईडी व आईबी की संयुक्त टीम ने भिवानी के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया तथा नागरिकों को सुरक्षा का एहसास करवाया। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रेलवे पुलिस, जिला पुलिस, सीआईडी व आईबी की संयुक्त टीम ने भिवानी के रेलवे जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संदिग्ध दिखने वाले लोगों से पूछताछ भी की। भिवानी के सिटी थाना के एसएचओ बलदेव व आरपीएफ एसएचओ रोहताश ने बताया कि 26 जनवरी के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर यह अभियान चलाया गया है।
यह भी पढ़ें:– चाय की दुकान पर छोटा सिलेंडर फटने से 9 लोग जख्मी
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से भी विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लोगों पर नजर रखे हुए है, जो भी संदिग्ध दिखता है उससे पूछताछ की जा रही है। यही नहीं तलाशी अभियान चलाया हुआ है, ताकि सुरक्षा के घेरे में सेंध न लगाई जा सके। वहीं आमजन भी प्रशासन के इस कार्य से खुश व संतुष्ट नजर आए। भिवानी निवासी अशोक कुमार, पुरुषोत्तम व बाबूलाल का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से यह अभियान सराहनीय है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।