हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में हिसार जिले के हांसी में कल बडाला सरंपच के पुत्र प्रदीप उर्फ काला बडाला की हत्या के मामले में एक फौजी समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। बडाला का आज पोस्टमार्टम किया गया। इस वारदात को लेकर हांसी पुलिस ने सिकंदर उर्फ फौजी, जॉनी और विकास के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को शक है कि सिकंदर ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। सिकंदर फौज में है और कुछ दिनों पहले ही वह आर्मी से छुट्टी पर आया है। उसके घर पर छापेमारी भी की गई, लेकिन परिवार के सदस्य फरार हैं।
क्या है मामला
प्रदीप की गोली मारकर कल हत्या कर दी गयी। बडाला पर 2017 में अपने दोस्त प्रदीप जमावड़ी की हिसार अर्बन एस्टेट कॉलोनी में अपने गुर्गों से गोली मरवाकर हत्या करवाने का आरोप था। उसमें प्रदीप की मां सावित्री की भी मौत हो गई थी। प्रदीप जमावड़ी पर करीब 50 मुकदमे दर्ज थे। बताया जाता है कि सिंकदर उर्फ फौजी प्रदीप जमावडी को अपना उस्ताद मानता था, इसलिए उसने प्रदीप काला का मर्डर करके बदला लिया। काला हिस्ट्रीशीटर था और उस पर हत्या और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। ये मामले हरियाणा के नौ जिलों में दर्ज हैं। पहला मामला 2002 में दर्ज किया गया था। मंगलवार को जब वह जीतपुरा बस स्टैंड के पास पहुंचा तो सामने से आ रही डस्टर गाड़ी से उसकी गाड़ी में टक्कर मारी गयी। दस से 12 राउंड फायर किये गये। काला की मौके पर ही मौत हो गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।