दिल्ली की विधानसभा में लहराई नोटों की गड्डियां

aap
  •  आप विधायक ने नोटों की गड्डियां निकाल लगाए एक ठेकेदार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
  •  यमुना प्रदूषण मामले में भाजपा विधायकों का हंगामा, सदन से बाहर किए गए

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चल रहे शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को भारी हंगामे के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल ने नोटों की गड्डियां लहराई। वह डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिग की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे थे। दिल्ली में सत्तारूढ़ आप विधायक मोहिंदर ने बुधवार को सदन के अंदर नोटों की गड्डी दिखाते हुए दावा किया कि राजधानी के एक सरकारी अस्पताल में एक निजी ठेकेदार ने उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की।

सदन से बाहर किए गए

रोहिणी के बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में अस्थायी कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितताओं की शिकायत करते हुए गोयल ने दावा किया कि उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रहे कुछ ताकतवर लोगों से उनकी जान को खतरा है। आप विधायक ने कहा कि वह धमकियों से विचलित नहीं हुए और निजी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रिठाला से विधायक मोहिंदर गोयल ने विधानसभा को बताया कि मुझे सुरक्षा की जरूरत है। मेरी जान को खतरा है। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इस मामले को गंभीर बताते हुए सदन की याचिका समिति के पास भेज कर दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।