बिहार के पूर्णिया में मनाया गया पावन अवतार माह भंडारा, जरूरतमंदों को कम्बल वितरित
पूर्णिया/बिहार (सच कहूँ न्यूज)। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के 104वें पवित्र अवतार माह के उपलक्ष में बिहार के पूर्णिया की साध-संगत द्वारा बड़ी धूमधाम से भंडारे की नामचर्चा का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित गुरुभक्तों ने गुरुयश गाकर अपने सतगुरु की रहमतों का तहदिल शुकराना किया। नामचर्चा कार्यक्रम के उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने रामनाम से जुड़े रहने के साथ-साथ नशे के खिलाफ पूज्य गुरुजी द्वारा चलाई गई ‘डेप्थ मुहिम’ में बढ़-चढ़कर सेवा निभाने का प्रण लिया। वहीं बिहार में जोगो दुनिया के लोको भजन ने डेरा श्रद्धालु ही नहीं बल्कि आम लोग भी इस भजन की सराहना कर रहे हैं।
पूज्य गुरुजी के मार्गदर्शन में मानवता की सेवा के प्रेरणास्रोत बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए साध-संगत द्वारा 17 अति जरूरतमंद परिवारों को गर्म कम्बल वितरित किए गए। इस सेवा के सभी लाभार्थी परिवारों ने पूज्य गुरुजी की इस दया मेहर के लिए सहृदय धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।