अप्रिय घटना होने की आशंका के चलते पुनिल बल तैनात
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। नशा व वेश्यावृति को रोकने के लिए शहर के जेजे कॉलोनी में यहां के वाशिंदों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत हुए विवाद में एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। विवाद को देखते पुलिस विभाग भी हरकत में आ गया और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए यहां काफी संख्या में पुलिस बल लगा दिया गया है।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। घटनानुसार बीती 14 जनवरी को शहर के जेजे कॉलोनी में काफी सालों से चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे व नशामुक्ति को रोकने के लिए यहां के लोगों ने आवाज उठाई। लोग कॉलोनी में नशा न बिके और कोई गलत काम न हो, इसके लिए पहरा भी देने लगे।
यह भी पढ़ें:– कांग्रेस को बड़ा झटका: मनप्रीत बादल ने दिया इस्तीफा, भाजपा में जाने की अटकले
बीती 15 जनवरी को कॉलोनी में जा रहे कुछ लोगों का पहरा दे रहे लोगों से विवाद हो गया। इसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ईंटों से हमला कर दिया, जिसमें कई लोगों को चोटें आई। इनमें मृतक गिरधारी लाल को भी काफी चोटें आई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। गिरधारी लाल ने देर शाम को जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि वे भी चाहते हंै कि कॉलोनी में नशा व गलत काम रूके, लेकिन जबरदस्ती से नहीं। परिजनों का कहना है कि उनके परिवार का सदस्य गया है, उन्हें न्याय मिलना चाहिए। फिलहाल पुलिस पूरे इलाके में पैनी नजर रखे हुए है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।