नहीं पहुंचा वन्य जीव जन्तु व वन विभाग से कोई कर्मचारी
बिलासपुर। (सच कहूँ/सरदारी लाल) सोमवार को बिलासपुर छोटा बस स्टैड़ से आंबवाला रोड़ पर जाने वाले कच्चे नाले में एक नर बारहसिंगा गिर गया। ग्रामीणों मनोज कुमार, लवली सैनी आंबवाला ने जैसे ही बारहसिंगे को नाले की दलदल में फंसा देखा तो मामले की सूचना वन विभाग व जीव जन्तु विभाग को दी। परन्तु तीन घंटे तक भी किसी विभाग से कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। तब जाकर ग्रामीणों ने मानवता दिखाते हुए सीढ़ी लेकर नाले में रस्सा लेकर उतरे और तीन घंटे की कड़ी मशक्त के बाद बारहसिंगे को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें:– असभ्यता और बदतमीजी का बढ़ता आलम!
मौके पर लोगों का हुजम बाराहसिंगे को देखने के लिए उमड़ गया। जैसे ही खींचकर बारहसिंगे को बाहर निकाला तो वह डर के मारे दौबारा से नाले में जा गिरा। फिर ग्रामीणों मनोज शर्मा, लवली सैनी, काला, उपकार सिंह खालसा आदि ने रस्सों व सीढ़ी की मदद से बारहसिंगे को बाहर निकाल और पास के जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान बारहसिंगा जख्मी भी हो गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।