- नगरपरिषद ने गठित की टीम, राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में होगा कार्य
- खाली भूखण्डों पर होगी कार्रवाई
ShriGangaNagar, SachKahoon News: नगर परिषद द्वारा नववर्ष की शुरूआत में बिना भू-रूपांतरण वाले भवनों को सीज करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद आयुक्त सुनीता चौधरी ने एक टीम का भी गठन किया है। नगरपरिषद क्षेत्र में बिना भू-रूपांतरण के चल रहे कोचिंग सेंटरों व उपभोग कर नहीं चुकाने वाले मैरिज पैलेस सीज करने की कार्रवाई जल्द ही होने जा रही है।
नगर परिषद द्वारा गठित यह दल राजस्व अधिकारी मिल्खराज चुघ व अधिशाषी अभियंता मंगत सेतिया के नेतृत्व में सीजन करने की कार्यवाही करेगा। नगर परिषद आयुक्त के निर्देश पर कुछ समय पहले मैरिज पैलेस संचालकों व कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी किए गए थे। इसके बावजूद पैलेस संचालकों व सम्बन्धित भवन मालिकों ने रूपांतरण की कार्यवाही में रूचि नहीं दिखाई। अब ऐसे भवन मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए भवन सीज किए जाएंगे। इससे नगरपरिषद को राजस्व भी प्राप्त होगा। नगर परिषद आयुक्त का कहना है कि विकास कार्यों के लिए धन अर्जित करना होगा।
नगर परिषद द्वारा गठित यह दल राजस्व अधिकारी मिल्खराज चुघ व अधिशाषी अभियंता मंगत सेतिया के नेतृत्व में सीजन करने की कार्यवाही करेगा। नगर परिषद आयुक्त के निर्देश पर कुछ समय पहले मैरिज पैलेस संचालकों व कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी किए गए थे।
खाली भूखण्डों पर होगी कार्रवाई
नगरपरिषद क्षेत्र के खाली भूखण्डों को 15 दिवस के भीतर सीज करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। इस सम्बंध में आयुक्त सुनीता चौधरी ने सभी सफाई निरीक्षकों को सर्वे कर खाली भूखण्डों की सूची देने के लिए कहा है। इस सूची के आधार पर संबंधित भूखण्ड मालिक को नोटिस देकर आवाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। पिछले दिनों पार्षद हरविन्द्र पांडे ने ब्लॉक एरिया में खाली भूखण्डों के कारण गंदगी फैलने की शिकायत की थी। इसे गम्भीरता से लेते हुए आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार के उद्देश्य से खाली भूखण्डों को सीज करने की कार्यवाही का निर्णय लिया है।